देहरादून: कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लेकर आज शासन से 25 करोड़ के बजट का आदेश जारी किया जाएगा. यही नहीं कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए प्राचार्य के पद को भी सृजित किया जा रहा है. बता दें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर ही हरक सिंह रावत ने धामी सरकार को असमंजस में डाल दिया था.
उत्तराखंड में प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए सरकार पर कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का दबाव बनाने वाले हरक सिंह रावत की बात को शासन स्तर से आदेश के जरिए हरी झंडी मिल जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरक सिंह रावत के बीच कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ का बजट जारी किए जाने की सहमति बनने के बाद आज इस पर मुख्यमंत्री ने लिखित रूप से भी मुहर लगा दी है. यही नहीं शासन भी आज इसके मद्देनजर आदेश जारी करने जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा जिस मांग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी उस पर सरकार आज आदेश जारी कर देगी. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज को तकनीकी रूप से बेहतर बनाया जा सके इसके लिए प्राचार्य का पद भी सृजित किया जा रहा है. हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने जिन बिंदुओं को लेकर सरकार से बात की थी उस पर आदेश जारी होने के साथ ही कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज मिलने का सपना भी पूरा हो जाएगा.