ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) ने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in haridwar) बनाने की जो घोषणा की है, उससे सरकार की भी हैरान है. क्योंकि सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल (subodh uniyal) ने दी.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) ने हरिद्वार में 2030 तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in haridwar) बनाने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार (haridwar news) जिला प्रशासन को जमीन तलाश करने के निर्देश भी दिए हैं. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि उत्तराखंड सरकार को इस बात की खबर नहीं है कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in haridwar) बनाने का कोई प्रस्ताव है. उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल (subodh uniyal) ने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात का पूरी तरह से खंडन किया है. सरकार खुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के इस दावे से हैरान है.

जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल.

पढ़ें- PPE KIT के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट, आंख मूंदे है सरकार

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि यह सतपाल महाराज की परिकल्पना हो सकती है, लेकिन सरकार की नहीं. दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने ग्लोबल ट्रेंड बयानों के लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि उनकी इस योजना के धरातल पर उतरने को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही का है, जब उन्होंने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी.

मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात से सभी हैरान हैं. क्योंकि देहरादून में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के होते हुए हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात किसी के भी गले नहीं उतर रही थी. वहीं उत्तराखंड सरकार भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी कर रही है.

वहीं मंत्री सतपाल महाराज के दावों से सरकार बेखबर है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल इस बात को सुनकर हैरान हो गए. उन्होंने मंत्री सतपाल महाराज के इस बयान को हवा हवाई बताया है, जो उनकी खुद की परिकल्पना थी. सुबोध उनियाल ने सतपाल महाराज का बचाव करते हुए कहा कि यह सतपाल महाराज की खुद की परिकल्पना है और ऐसा कोई विषय अभी सरकार या फिर मंत्रिमंडल के सामने नहीं है.

पढ़ें- कोविड के साथ साथ डेंगू की दोहरी चुनौती, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा जब विषय कैबिनेट में आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि मानकों के अनुरूप ऋषिकेश जॉलीग्रांट में एयरपोर्ट होने के बावजूद हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सकता है या नहीं इस पर सवाल को सुबोध उनियाल ने टाल दिया.

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) ने हरिद्वार में 2030 तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in haridwar) बनाने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार (haridwar news) जिला प्रशासन को जमीन तलाश करने के निर्देश भी दिए हैं. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि उत्तराखंड सरकार को इस बात की खबर नहीं है कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport in haridwar) बनाने का कोई प्रस्ताव है. उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल (subodh uniyal) ने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात का पूरी तरह से खंडन किया है. सरकार खुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के इस दावे से हैरान है.

जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल.

पढ़ें- PPE KIT के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट, आंख मूंदे है सरकार

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि यह सतपाल महाराज की परिकल्पना हो सकती है, लेकिन सरकार की नहीं. दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने ग्लोबल ट्रेंड बयानों के लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि उनकी इस योजना के धरातल पर उतरने को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही का है, जब उन्होंने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी.

मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात से सभी हैरान हैं. क्योंकि देहरादून में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के होते हुए हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात किसी के भी गले नहीं उतर रही थी. वहीं उत्तराखंड सरकार भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी कर रही है.

वहीं मंत्री सतपाल महाराज के दावों से सरकार बेखबर है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल इस बात को सुनकर हैरान हो गए. उन्होंने मंत्री सतपाल महाराज के इस बयान को हवा हवाई बताया है, जो उनकी खुद की परिकल्पना थी. सुबोध उनियाल ने सतपाल महाराज का बचाव करते हुए कहा कि यह सतपाल महाराज की खुद की परिकल्पना है और ऐसा कोई विषय अभी सरकार या फिर मंत्रिमंडल के सामने नहीं है.

पढ़ें- कोविड के साथ साथ डेंगू की दोहरी चुनौती, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा जब विषय कैबिनेट में आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि मानकों के अनुरूप ऋषिकेश जॉलीग्रांट में एयरपोर्ट होने के बावजूद हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सकता है या नहीं इस पर सवाल को सुबोध उनियाल ने टाल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.