ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को सरकारी जमीन बेचकर लगाया लाखों का चूना, पड़ताल में जुटी पुलिस - Government land sold

देहरादून में खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को जालसाजों ने सरकारी जमीन बेचकर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली. पीड़ित को इसकी जानकारी तब पता चली, जब वह पत्नी के साथ अपने प्लॉट को देखने गया था. जिसके बारे में लोगों ने उसे जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:07 AM IST

देहरादून: खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को सरकारी जमीन बेचकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया है की आरोपी इस तरह से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है और वह तिहाड़ जेल में भी रह चुका है.

वर्तमान में आरोपी मोटिवेशनल गुरु के तौर कार्य कर रहा है और एक ऑफिस राजेंद्र नगर में भी बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस लाइन रेसकोर्स निवासी हरेंद्र सिंह रावत ने शिकायत दर्ज कराई की वह खाद आपूर्ति विभाग में एसएमओ के पद पर तैनात है और उनकी पत्नी पुलिस मुख्यालय में उपनिरीक्षक पद पर तैनात है.हरेंद्र सिंह रावत की साल 2019 में काशीपुर निवासी नीरज शर्मा से मुलाकात हुई थी और नीरज शर्मा ने उन्हें 300 गज का एक प्लाट दिखाया. साथ ही बताया कि यह प्लॉट उनकी पत्नी आशु शर्मा की बहन अंजली शर्मा का है, इसमें दोनों भी सहखातेदार हैं.
पढ़ें-लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाली महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

बताया कि इस जमीन को बेचने के लिए अंजली शर्मा ने उनकी पत्नी आशु शर्मा को पावर ऑफ अटॉर्नी किया हुआ है. इस प्लॉट को नीरज शर्मा की पत्नी भी बेच सकती है और यह प्लॉट सस्ते दाम पर मिल रहा है. इस दौरान नीरज शर्मा ने हरेंद्र सिंह को मौके पर जाकर प्लॉट दिखाया और हरेंद्र सिंह रावत को प्लॉट पसंद आ गया और दोनों के बीच 19 लाख 76 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. उसके बाद नीरज शर्मा की पत्नी आशू शर्मा ने पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी, इसके एवज में हरेंद्र सिंह रावत ने नीरज शर्मा को 19 लाख 76 हजार रुपए का चेक,बैंक ट्रांसफर और नगद के रूप में दे दिए.

कुछ दिनों बाद हरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ मौके पर प्लॉट देखने गए तो जमीन की बाउंड्री वॉल पहले से ही टूटी हुई थी. उन्हें शक हुआ तो हरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के जरिए इसकी जांच कराई. जानकारी करने पर पता चला कि यह जमीन सरकार की है और कुछ समय पहले ही इस पर एक सरकारी दफ्तर को तोड़ कर समतल किया गया है.थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि हरेंद्र सिंह रावत की तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

देहरादून: खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को सरकारी जमीन बेचकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया है की आरोपी इस तरह से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है और वह तिहाड़ जेल में भी रह चुका है.

वर्तमान में आरोपी मोटिवेशनल गुरु के तौर कार्य कर रहा है और एक ऑफिस राजेंद्र नगर में भी बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस लाइन रेसकोर्स निवासी हरेंद्र सिंह रावत ने शिकायत दर्ज कराई की वह खाद आपूर्ति विभाग में एसएमओ के पद पर तैनात है और उनकी पत्नी पुलिस मुख्यालय में उपनिरीक्षक पद पर तैनात है.हरेंद्र सिंह रावत की साल 2019 में काशीपुर निवासी नीरज शर्मा से मुलाकात हुई थी और नीरज शर्मा ने उन्हें 300 गज का एक प्लाट दिखाया. साथ ही बताया कि यह प्लॉट उनकी पत्नी आशु शर्मा की बहन अंजली शर्मा का है, इसमें दोनों भी सहखातेदार हैं.
पढ़ें-लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाली महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

बताया कि इस जमीन को बेचने के लिए अंजली शर्मा ने उनकी पत्नी आशु शर्मा को पावर ऑफ अटॉर्नी किया हुआ है. इस प्लॉट को नीरज शर्मा की पत्नी भी बेच सकती है और यह प्लॉट सस्ते दाम पर मिल रहा है. इस दौरान नीरज शर्मा ने हरेंद्र सिंह को मौके पर जाकर प्लॉट दिखाया और हरेंद्र सिंह रावत को प्लॉट पसंद आ गया और दोनों के बीच 19 लाख 76 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. उसके बाद नीरज शर्मा की पत्नी आशू शर्मा ने पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी, इसके एवज में हरेंद्र सिंह रावत ने नीरज शर्मा को 19 लाख 76 हजार रुपए का चेक,बैंक ट्रांसफर और नगद के रूप में दे दिए.

कुछ दिनों बाद हरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ मौके पर प्लॉट देखने गए तो जमीन की बाउंड्री वॉल पहले से ही टूटी हुई थी. उन्हें शक हुआ तो हरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के जरिए इसकी जांच कराई. जानकारी करने पर पता चला कि यह जमीन सरकार की है और कुछ समय पहले ही इस पर एक सरकारी दफ्तर को तोड़ कर समतल किया गया है.थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि हरेंद्र सिंह रावत की तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.