देहरादूनः उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी है. कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के सभी उपनल कर्मियों को मानदेय सहित तमाम भत्तों में बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया है. जिसके बाद उपनल कर्मियों में खुशी की लहर है.
शुक्रवार का दिन शाम होते-होते उपनल कर्मियों के लिए वेतन बढ़ोत्तरी की खुशखबरी लेकर आया है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी उपनल कर्मियों की बेसिक सैलरी में 20 फीसदी इजाफा किया गया है तो वहीं, अलग-अलग तरह के तमाम भत्तो में भी बढ़ोत्तरी की गई है.
ये भी पढ़ेंः कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव
वहीं, सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है. साथ ही सरकार का आभार जता रहे हैं. प्रदेश उपनल कर्मचारी संगठन के मीडिया प्रभारी उमेश खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वेतन बढ़ोत्तरी कर कोविड-19 के इस दौर में उनकी सुध ली है. जो काफी राहत और खुशी देने वाला है.