डोईवालाः देहरादून के डोईवाला विधानसभा के थानों न्याय पंचायत में बने सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का भारी अभाव है. जबकि इस अस्पताल में कई गांवों के ग्रामीण अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है. ग्रामीण अब अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा जारी करने की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीण महिपाल ने बताया कि थानों स्थित सरकारी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव को जोड़ता है. ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती है. एक्सीडेंट, बीमार या गर्भवती महिलाओं को दोपहर 2 बजे के बाद अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाता है. वहीं अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियान
ग्रामीणों का कहना है कि बड़े क्षेत्र का एक मात्र सरकारी अस्पताल होने के कारण अस्पताल में सुविधाएं होनी चाहिए. 24 घंटे एमरजेंसी सेवा मिलनी चाहिए. वहीं राज्यमंत्री करण बोरा ने बताया कि सरकार ग्रामीणों की समस्या के प्रति गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल में सुविधाएं प्रदान कर रहा है. हाल ही में एक एंबुलेंस भी अस्पताल को दी गई है. आगे भी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. स्टाफ की कमी को भी सरकार दूर करने का काम करेगी.