ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिल्म निर्माताओं को मिल रहा अच्छा माहौल, सरकार की जमकर की तारीफ - ऋषिकेश हिंदी समाचार

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण के विजन को लेकर फिल्म निर्देशक प्रदेश का रुख करने लगे हैं. फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कई प्रावधानों को भी खूब सराहना मिल रही है.

Rishikesh
उत्तराखंड फिल्म निर्माण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:24 AM IST

ऋषिकेश: प्रदेश सरकार की फिल्म नीति की काफी तारीफ हो रही है. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण के विजन को लेकर फिल्म निर्देशक प्रदेश का रुख करने लगे हैं. फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कई प्रावधानों को भी खूब सराहना मिल रही है.

उत्तराखंड फिल्म निर्माण

फिल्म निर्माता और स्थानीय कलाकारों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार कोरोनाकाल में भी फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे रही है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि प्रदेश के कलाकारों के लिए भी रोजगार और कला के प्रदर्शन का माध्यम बन रहा है. ब्रिटिश काल में उत्तराखंड के इतिहास को उजागर करने वाली 'गदेरा' फिल्म को यहां शूट कर रहे निर्देशक योगेश वत्स की मानें, तो आने वाले वक्त में उत्तराखंड फिल्म सिटी के रूप में उभरकर सामने आने वाला प्रदेश होगा.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे खास बात यह है कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करवाने में ऋषिकेश निवासी थिएटर कलाकार श्रीश डोभाल का सबसे बड़ा हाथ रहा है. साथ ही उनकी कोशिश भी है कि प्रदेश के सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं को उम्दा मंच मिल सकें और वह उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में रोशन करें.

ऋषिकेश: प्रदेश सरकार की फिल्म नीति की काफी तारीफ हो रही है. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण के विजन को लेकर फिल्म निर्देशक प्रदेश का रुख करने लगे हैं. फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कई प्रावधानों को भी खूब सराहना मिल रही है.

उत्तराखंड फिल्म निर्माण

फिल्म निर्माता और स्थानीय कलाकारों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार कोरोनाकाल में भी फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे रही है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि प्रदेश के कलाकारों के लिए भी रोजगार और कला के प्रदर्शन का माध्यम बन रहा है. ब्रिटिश काल में उत्तराखंड के इतिहास को उजागर करने वाली 'गदेरा' फिल्म को यहां शूट कर रहे निर्देशक योगेश वत्स की मानें, तो आने वाले वक्त में उत्तराखंड फिल्म सिटी के रूप में उभरकर सामने आने वाला प्रदेश होगा.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे खास बात यह है कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करवाने में ऋषिकेश निवासी थिएटर कलाकार श्रीश डोभाल का सबसे बड़ा हाथ रहा है. साथ ही उनकी कोशिश भी है कि प्रदेश के सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं को उम्दा मंच मिल सकें और वह उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में रोशन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.