देहरादून: अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना लेबर कार्ड (श्रमिक कार्ड) बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जहां अब तक लेबर कार्ड बनाने के लिए श्रम विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब राज्य सरकार ने सीएससी यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर को भी लेबर कार्ड के लिए आवेदन लेने की अनुमति प्रदान कर दी है.
उत्तराखंड में पंजीकृत हैं लेबर कार्ड वाले 3 लाख श्रमिक
उत्तराखंड श्रम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे प्रदेश में लगभग 3 लाख पंजीकृत श्रमिक हैं, जिनके लेबर कार्ड बने हुए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष के लिए श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों की संख्या को 5 लाख करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में अगर आप अपना लेबर कार्ड यानी कि श्रमिक कार्ड बनवाने के इंतजार में हैं, तो आपको निजी डॉक्यूमेंट के साथ किसी भी सीएससी सेंटर का रुख करना होगा.
लेबर कार्ड के लिए सीएससी में ऐसे करें आवेदन
सीएससी जाते समय आपको अनिवार्य रूप से अपने साथ अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और राशन कार्ड के साथ ही एक एफिडेविट भी रखना होगा, जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि आप किस ठेकेदार के लिए मजदूरी कर रहे हैं. विभाग ने लेबर कार्ड के लिए शर्त रखी है कि आप तभी आवेदन कर सकते हैं, जब आप पिछले 90 दिनों से दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हों.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार का फेसबुक अकाउंट हैक
ज्यादा प्रचार-प्रसार की है जरूरत
देहरादून में सीएससी का संचालन कर रहे अरुण अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने लेबर कार्ड के लिए सीएससी को भी अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन जानकारी के अभाव में अभी बहुत ही कम मजदूर लेबर कार्ड के लिए सीएससी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की जरूरत है.