देहारदून: इस बार हरतालिका तीज की पर्व 1 सितंबर को है. इस मौके पर गोर्खाली महिला हरतालिका तीज की 14वीं हरितालिका तीज उत्सव मेले में गौर्खाली संस्कृति की सतरंगी छटा देखने को मिलेगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गोर्खाली महिलाएं तैयारियों में जुट गई हैं. इस समारोह में मुख्य आकर्षण तीज क्वीन, तीज प्रिंसेस प्रतियोगिताएं, वृद्ध महिलाओं के सम्मान के साथ समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा. इसके साथ ही गोर्खाली व्यंजनों, परिधानों व आभूषणों से जुड़े अन्य स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
यह भी पढ़ें: रविदास मंदिर के धवस्तीकरण को लेकर दलित समाज आक्रोश, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बता दें कि हरतालिका तीज उत्सव की जानकारी देते हुए तीज उत्सव कमेटी की अध्यक्ष कमला थापा ने बताया कि यह पर्व जीवन की खुशहाली और पति के सौभाग्य और दीर्घायु की कामना करने का होता है. इसके साथ ही परिवार की सुख-शांति के रूप में हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में यह पर्व मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि तीज उत्सव कमेटी साल 2006 से इस उत्सव को मनाती आ रही है.
अध्यक्ष कमला ने बतााया कि इस साल भी 1 सितंबर को गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में तीज उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएग. उत्सव में उत्तराखंड के अलावा नेपाल सहित अन्य जगहों के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे. साथी उत्सव में संपूर्ण उत्तराखंड व विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों के साथ नेपाल से आमंत्रित कलाकार मंच के माध्यम से अपने सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: गन्ना किसानों का सरकार पर 274 करोड़ बकाया, आयुक्त ने जल्द भुगतान का दिया आश्वासन
वहीं, तीज उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम त्रिवेंद्र रावत शिरकत करेंगे. आयोजकों ने दावा किया है कि उत्सव में अपार जन-समूह उमड़ेगा. इस आयोजन में गोर्खाली समुदाय की महिलाओं, विभिन्न गांवों से आई तीज टोलियों के साथ ही लोक नृत्य भी देखने को मिलेगी.