देहरादून: उत्तराखंड में अचानक 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के एक साथ सामने आने के बाद भले ही प्रदेशवासियों की चिंताएं बढ़ गयी हों, लेकिन इस बीच उत्तराखंड से राहत भरी खबर मिल रही है कि प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उधमसिंहनगर में संक्रमण के 3 मामले भले ही मरीजों की संख्या को दहाई तक ले आये हों, लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि एक बार फिर से ये आंकड़ा सिंगल डिजिट में हो गई है. यही नही इसमें तेजी से गिरावट के संकेत भी मिल रहे हैं. जी हां तब्लीगी मरकज से आये 3 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज पहले ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं.
फिलहाल, उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 8 मामले ही है. इससे हटकर राज्य में चार दूसरे संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. अब इनके दूसरे सैंपल की रिपोर्टके आने का इंतजार है. इस लिहाज से देखा जाए तो चार दूसरे मरीजों के भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है. इस तरह रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों का ये आंकड़ा और भी कम हो जाएगा और संख्या 4 ही रह जायेगी.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: जांच में डॉक्टरों का सहयोग नहीं कर रहे जमाती, बार-बार भागने की कोशिश
खुशी की बात यह भी है कि प्रदेश में संक्रमित सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और उधम सिंह नगर में भी मिले तीनों मरीजों के साथ मौजूद लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार दो आईएफएस अधिकारी जहां पहले ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, तो वही कोटद्वार में मौजूद संक्रमित मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसी तरह पूर्व में सामने आए सैन्यकर्मी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गयी है, जबकि अस्पताल में एक आईएफएस और दूसरे मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.