देहरादून: अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आगामी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. वहीं सभी जनपदों के जिला अधिकारी चयनित स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा सके.
पढ़ें-थाईलैंड समिट में राज्य सरकार और एम्स के एक्सपर्ट होंगे शामिल, चिकित्सा के क्षेत्र में आएगी क्रांति
बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. जिसके बाद अब तक प्रदेश में 34 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी योजना के तहत कैंसर, किडनी, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज करा चुके हैं.