ETV Bharat / state

GMVN ने शुरू की खनन की ई-टेंडरिंग, कई व्यापारियों ने उठाए सवाल

देहरादून जीएमवीएन मुख्यालय पर चल रही 36 लॉटों में खनन प्रक्रिया के लिए ई-निविदाएं शुरू हो गई हैं. देहरादून जिले की 8 लॉटों के लिए निविदाएं निकल चुकी हैं. वहीं, देहरादून जिले की बची हुए 15 लॉट, टिहरी जिले की 10 लॉट और हरिद्वार की 3 लॉट के लिए आगामी 2 से 3 दिनों में ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

देहरादून
ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया शुरू की
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:06 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में मंदी से जूझ रहे गढ़वाल मंडल विकास निगम में बचे हुए खनन लॉटों को लेकर निविदाएं खुलनी शुरू हो गई हैं. 3 जिलों के लिए हो रही इन निविदाओं के जरिए जीएमवीएन ने 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. वहीं, इस मौके पर कई खनन व्यापारियों ने मौका ना मिलने से निराश भी व्यक्त की है.

GMVN ने शुरू की ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया

देहरादून जीएमवीएन मुख्यालय पर चल रही 36 लॉटो में खनन प्रक्रिया के लिए ई-निविदाएं शुरू हो गई हैं. देहरादून जिले की 8 लॉटों के लिए निविदाएं निकल चुकी हैं. वहीं, देहरादून जिले की बची हुई 15 लॉट, टिहरी जिले की 10 लॉट और हरिद्वार की 3 लॉट के लिए आगामी 2 से 3 दिनों में ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जीएमवीएन प्रबंध निदेशक ईवा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बची हुई 36 लॉटों के लिए निविदाएं डाली गई हैं. जिन्हें खोलना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन 36 लॉटों के लिए सरकार द्वारा तकरीबन 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह खनन की निविदाएं खनन नीति को ध्यान में रखते हुए आगामी 5 सालों के लिए आवंटित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: अभीतक 45,686 श्रद्धालुओं का हुआ रजिस्ट्रेशन, करीब 27,000 ने किये दर्शन

वहीं, निविदाएं डालने पहुंचे कुछ खनन व्यापारियों ने निविदा वाली ई-वेबसाइट पर तकनीकी खामियां होने का आरोप लगाया. खनन व्यापारियों का आरोप है कि ई-निविदा वाली वेबसाइट पर कुछ तकनीकी खामियां थीं. कुछ टेंडर में अपलोड करने का समय विज्ञापन में 3:00 बजे तक का था, जिस पर खनन व्यापारियों ने टेंडर अपलोड करने के समय को बढ़ाने की मांग की.

खनन व्यापारियों के सवालों पर जीएमवीएन की एमडी ईवा श्रीवास्तव ने कहा कि टेंडर अपलोड करने के लिए तकरीबन 1 माह का समय दिया गया था. इसके बाद री-टेंडर भी कॉल किया गया था, लेकिन अब आखिरी समय में जब टेंडर खुलने जा रहा है तब इस तरह की शिकायत करना तर्क संगत नहीं है. टेंडर प्रक्रिया को स्थगित करना संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी केवल 50 फीसदी ही टेंडर फाइनल हो पाएंगे. बाकी बचे टेंडरों में सभी को मौका मिल सकता है. बशर्ते टेंडर डालने वाले समय से सभी औपचारिकता पूरी कर ले.

देहरादून: कोरोना काल में मंदी से जूझ रहे गढ़वाल मंडल विकास निगम में बचे हुए खनन लॉटों को लेकर निविदाएं खुलनी शुरू हो गई हैं. 3 जिलों के लिए हो रही इन निविदाओं के जरिए जीएमवीएन ने 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. वहीं, इस मौके पर कई खनन व्यापारियों ने मौका ना मिलने से निराश भी व्यक्त की है.

GMVN ने शुरू की ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया

देहरादून जीएमवीएन मुख्यालय पर चल रही 36 लॉटो में खनन प्रक्रिया के लिए ई-निविदाएं शुरू हो गई हैं. देहरादून जिले की 8 लॉटों के लिए निविदाएं निकल चुकी हैं. वहीं, देहरादून जिले की बची हुई 15 लॉट, टिहरी जिले की 10 लॉट और हरिद्वार की 3 लॉट के लिए आगामी 2 से 3 दिनों में ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जीएमवीएन प्रबंध निदेशक ईवा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बची हुई 36 लॉटों के लिए निविदाएं डाली गई हैं. जिन्हें खोलना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन 36 लॉटों के लिए सरकार द्वारा तकरीबन 60 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह खनन की निविदाएं खनन नीति को ध्यान में रखते हुए आगामी 5 सालों के लिए आवंटित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: अभीतक 45,686 श्रद्धालुओं का हुआ रजिस्ट्रेशन, करीब 27,000 ने किये दर्शन

वहीं, निविदाएं डालने पहुंचे कुछ खनन व्यापारियों ने निविदा वाली ई-वेबसाइट पर तकनीकी खामियां होने का आरोप लगाया. खनन व्यापारियों का आरोप है कि ई-निविदा वाली वेबसाइट पर कुछ तकनीकी खामियां थीं. कुछ टेंडर में अपलोड करने का समय विज्ञापन में 3:00 बजे तक का था, जिस पर खनन व्यापारियों ने टेंडर अपलोड करने के समय को बढ़ाने की मांग की.

खनन व्यापारियों के सवालों पर जीएमवीएन की एमडी ईवा श्रीवास्तव ने कहा कि टेंडर अपलोड करने के लिए तकरीबन 1 माह का समय दिया गया था. इसके बाद री-टेंडर भी कॉल किया गया था, लेकिन अब आखिरी समय में जब टेंडर खुलने जा रहा है तब इस तरह की शिकायत करना तर्क संगत नहीं है. टेंडर प्रक्रिया को स्थगित करना संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी केवल 50 फीसदी ही टेंडर फाइनल हो पाएंगे. बाकी बचे टेंडरों में सभी को मौका मिल सकता है. बशर्ते टेंडर डालने वाले समय से सभी औपचारिकता पूरी कर ले.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.