देहरादून: चमोली के औली में हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी खूब चर्चाओं में रही. 200 करोड़ की इस शादी को लेकर विवाद भी देखने को मिला. लेकिन, शादी के पूरा होने पर गढ़वाल मंडल विकास निगम को 45 लाख का फायदा हुआ है.
गुप्ता बंधुओं की शादी के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ विरोध देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ इससे सरकार के राजस्व में इजाफा भी हुआ. उत्तराखंड को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने की सरकार की पहल रंग लाने लगी है.
पढ़ें: Organic Farming से जुड़ेंगे तीन हजार से ज्यादा किसान, कृषि विभाग फ्री में देगा उपकरण और बीज
बता दें कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का मामला खूब चर्चाओं में रहा. वही हाई कोर्ट ने 3 करोड़ जमा करवाने के बाद शादी की अनुमति दी थी. इसके बाद भी कांग्रेस की तरफ से शादी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
मामले में गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक बीएल राणा का कहना है कि सरकार की इस पहल से आगे के लिए भी अनेक संभावनाएं खुल गई हैं. इन आयोजनों से निगम के राजस्व में इजाफा होता है. आगे भी इस तरह के आयोजन से उत्तराखंड अपनी विशेष पहचान बनाएगा.