देहरादूनः एमडीडीए की ओर से तैयार किए जा रहे डिजिटल मास्टर प्लान के लिए अभी 6 महीने का इंतजार करना होगा. इस मास्टर प्लान को जीआईएस मैपिंग (जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम) यानी सैटेलाइट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार तैयार किया जा रहा है.
एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल डिजिटल मास्टर प्लान के लिए सैटेलाइट इमेज मिल गई है. अब जल्द ही अगले 2 से 3 महीनों के भीतर शासन के समक्ष डिजिटल मास्टर प्लान पेश किया जाएगा. वहीं, अंतिम चरण में दून और मसूरी के आम जनता की राय भी ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि सेटेलाइट मैपिंग के चलते इस डिजिटल मास्टर प्लान में धरातल पर जो संरचना होगी उसी के अनुरूप उसका लैंड यूज तय किया जाएगा. इसके लिए डिजिटल मैप को रेवेन्यू मैप से ओवर लेप किया जा रहा है. गौर हो कि वर्तमान में लैंड यूज और धरातलीय स्थिति में काफी भिन्नता पाई जाती है, लेकिन सेटेलाइट से मैपिंग होने के बाद इस डिजिटल मास्टर प्लान के जरिए लैंड यूज की सटीक जानकारी मिल पाएगी.