देहरादून: ये खबर उत्तराखंड की उन छात्राओं के लिए है जो सैनिक स्कूलों में दाखिला लेना चाहती हैं. जी हां, नैनीताल के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल में अब छात्राएं भी एडमिशन ले सकेंगी. देशभर के ऐसे 5 सैनिक स्कूलों को चयनित किया गया है, जिसमें उत्तराखंड का सैनिक स्कूल भी शामिल है. सैनिक स्कूल सोसायटी ने इसके लिए शासन को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
दरअसल, रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने अब उत्तराखंड के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल में छात्राओं को दाखिला लेने की अनुमति दे दी है. अभी तक सैनिक स्कूल में केवल छात्रों को ही दाखिला दिया जाता था. लेकिन इस बार सोसाइटी की ओर से देश भर के 5 स्कूलों को चयनित कर छात्राओं के एडमिशन के लिए द्वार खोल दिए गए हैं. इसके लिए रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने उत्तराखंड अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: स्कूटी में सांप मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हालांकि, 2 साल पहले मिजोरम के एक सैनिक स्कूल में छात्राओं के दाखिले के लिए मंजूरी दी गई थी. अगर ये कहा जाए कि उत्तराखंड की छात्राओं के लिए बड़ी सौगात है, तो ये जरा भी गलत न होगा. ऐसे में अब सोसायटी के इस फैसले के बाद शैक्षिक सत्र 2020-21 से छात्राओंं को भी सैनिक स्कूल में दाखिला मिल सकेगा.
गौर हो कि सैनिक स्कूलों को सेना का प्रवेश द्वार कहा जाता है. सैनिक स्कूल से पढ़कर निकले कई छात्र आज सेना के बड़े अफसर हैं. यही नहीं, देश को चार सेनाध्यक्ष देने का कीर्तिमान भी सैनिक स्कूल के नाम है. सेना में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिये सैनिक स्कूल पहली पसंद में शुमार है.