ऋषिकेश: हर साल महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर देशभर में लोगों के अंदर गुस्सा है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब ऋषिकेश में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसका जिम्मा ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी ने उठाया है.
आपको बता दें कि, कराटे कोच शिवानी त्रिवेणी घाट पर रोजाना शहर की लड़कियों को कराटे की नि:शुल्क कोचिंग दे रही हैं. शिवानी का कहना है कि कराटे में पारंगत होने के बाद ऋषिकेश की बेटियां खुद ही अपने सुरक्षा कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि, कराटे का प्रशिक्षण लेने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लड़कियां पहुंच रही हैं. उनमें कराटे सीखने को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें: अनलॉक में भी होटल और ट्रैवेल्स व्यवसाय 'लॉक', व्यापारियों की बढ़ी चिंता
नगर पालिका मुनि की रेती चेयरमैन रोशन रतूड़ी ने बाकायदा कराटे को एक विषय के तौर पर स्कूल और कॉलेज में लागू करने की बात कहीं है.