ETV Bharat / state

ऋषिकेश में शादी तय होने पर युवती ने गंगा में लगाई छलांग, काठगोदाम में प्रेमिका की जिद ने ली शादीशुदा ऑटो चालक की जान - हल्द्वानी आत्महत्या समाचार

देहरादून की एक युवती ने जबरदस्ती शादी तय किए जाने पर आत्महत्या की कोशिश की. ऋषिकेश पुलिस ने उसे बचा लिया. उधर काठगोदाम में शादीशुदा ऑटो चालक को बाहरवाली के इश्क लड़ाना भारी पड़ा. किसी तरह बात शादी तक पहुंची तो प्रेमिका ने पहली पत्नी को छोड़ने की शर्त रख दी. इस शर्त के आगे ऑटो चालक अपनी जिंदगी हार गया.

haldwani suicide news
ऋषिकेश समाचार
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:46 PM IST

ऋषिकेश: जबरदस्ती शादी कहीं और तय होने से एक युवती नाराज हो गई. युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल डूब रही युवती को सकुशल बचा लिया.

जबरदस्ती शादी तय होने पर उठाया खौफनाक कदम: कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर सूचना मिली कि एक ही युवती बैराज जलाशय में गंगा में डूब रही है. आस्था पथ पर ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत से गंगा में डूब रही युवती को बचा लिया. प्रभारी निरीक्षक खुशी पांडे ने बताया कि युवती की उम्र करीब 22 साल है. युवती देहरादून की निवासी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि परिजनों ने उसका विवाह जबरदस्ती तय कर दिया. अब उसकी जबरदस्ती शादी कराने की तैयारी की जा रही थी. जिसके चलते क्षुब्ध होकर वह ऋषिकेश पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बारे में युवती के घरवालों को बताया गया. सूचना मिलने पर परिजन एम्स चौकी पहुंचे. पुलिस ने युवती को उनको सौंप दिया.

प्रेमिका से तंग आकर दो बच्चों के पिता ने की आत्महत्या: उधर काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले ऑटो चालक ने प्रेमिका जिम्मेदार बताते वीडियो जारी किया है. फिलहाल पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ऐसे परवान चढ़ी प्रेम कहानी: ऑटो चालक ने वीडियो जारी कर कहा है कि कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी. वहां एक युवती भी अपनी मां का इलाज करवा रही थी. इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई. दोनों में अक्सर मोबाइल पर बातें होने लगी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. जिसके बाद युवती उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. ऑटो चालक पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.
ये भी पढ़ें: Rishikesh: 'हमारे अंगदान कर देना' लिख दो भाइयों ने किया खुदकुशी का प्रयास, पुलिस ने एम्स पहुंचाया

प्रेमिका की शर्त के आगे हारा ऑटो वाला: ऑटो चालक की युवती से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्नी को भी हो गई. इससे घर में क्लेश होने लगा. किसी तरह से ऑटो चालक ने अपनी पत्नी को मान मनौव्वल कर सहमति से प्रेमिका के साथ शादी करने को तैयार कर लिया. लेकिन प्रेमिका ऑटो चालक से पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने लगी. इससे ऑटो चालक काफी परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली. ऑटो चालक ने वीडियो जारी कर आत्महत्या के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार बताया है.

ऋषिकेश: जबरदस्ती शादी कहीं और तय होने से एक युवती नाराज हो गई. युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल डूब रही युवती को सकुशल बचा लिया.

जबरदस्ती शादी तय होने पर उठाया खौफनाक कदम: कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर सूचना मिली कि एक ही युवती बैराज जलाशय में गंगा में डूब रही है. आस्था पथ पर ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत से गंगा में डूब रही युवती को बचा लिया. प्रभारी निरीक्षक खुशी पांडे ने बताया कि युवती की उम्र करीब 22 साल है. युवती देहरादून की निवासी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि परिजनों ने उसका विवाह जबरदस्ती तय कर दिया. अब उसकी जबरदस्ती शादी कराने की तैयारी की जा रही थी. जिसके चलते क्षुब्ध होकर वह ऋषिकेश पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बारे में युवती के घरवालों को बताया गया. सूचना मिलने पर परिजन एम्स चौकी पहुंचे. पुलिस ने युवती को उनको सौंप दिया.

प्रेमिका से तंग आकर दो बच्चों के पिता ने की आत्महत्या: उधर काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले ऑटो चालक ने प्रेमिका जिम्मेदार बताते वीडियो जारी किया है. फिलहाल पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ऐसे परवान चढ़ी प्रेम कहानी: ऑटो चालक ने वीडियो जारी कर कहा है कि कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी. वहां एक युवती भी अपनी मां का इलाज करवा रही थी. इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई. दोनों में अक्सर मोबाइल पर बातें होने लगी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. जिसके बाद युवती उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. ऑटो चालक पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.
ये भी पढ़ें: Rishikesh: 'हमारे अंगदान कर देना' लिख दो भाइयों ने किया खुदकुशी का प्रयास, पुलिस ने एम्स पहुंचाया

प्रेमिका की शर्त के आगे हारा ऑटो वाला: ऑटो चालक की युवती से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्नी को भी हो गई. इससे घर में क्लेश होने लगा. किसी तरह से ऑटो चालक ने अपनी पत्नी को मान मनौव्वल कर सहमति से प्रेमिका के साथ शादी करने को तैयार कर लिया. लेकिन प्रेमिका ऑटो चालक से पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने लगी. इससे ऑटो चालक काफी परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली. ऑटो चालक ने वीडियो जारी कर आत्महत्या के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार बताया है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.