देहरादून: कोरोना का संकट शादियों पर भी पड़ रहा है. शादी-समारोह में बजने वाली बैंड की धुन कोरोना की वजह से लॉक है. ऐसे में कई लोगों ने शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है तो कुछ लोग परमिशन के लिए भटक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. यहां शादी की परमिशन को लेकर एक दुल्हन खुद भटक रही है.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून को रेड जोन में रखा गया है. ऐसे में यहां प्रशासन और पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है. देहरादून में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. यही कारण है कि जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को परमिशन लेनी पड़ रही है.
पढ़ें-शादी के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन, तभी मिलेगी अनुमति
वैसे तो शादी की अनुमति के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन राजधानी देहरादून में एक ऐसा मामला आया है जिसमें खुद दुल्हन अपनी शादी की परमिशन के लिए तीन बार ऑनलाइन आवेदन कर चुकी है और तीनों ही बार उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया. ऐसे में अब दुल्हन परमिशन के लिए खुद ही सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रही है.
भानियावाला की रहने वाली युवती ने बताया कि 26 अप्रैल को उसकी शादी है. शादी में मात्र तीन दिन बचे हैं, लेकिन अभीतक उन्हें शादी के लिए परमिशन नहीं मिली है. शादी की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, बैंकट हॉल बुक हो चुके हैं. इसके साथ ही दूल्हे के घर वालों को भी आने की परमिशन मिल चुकी है. बारात टिहरी से आने वाली है, जिस वजह से वह परमिशन के लिए दर-दर भटक रही है.