ETV Bharat / state

ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में डूबी युवती, अंधेरा होने की वजह रोकना पड़ा सर्च अभियान

ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में एक युवती डूब गई. हालांकि, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि युवती ने नहर में छलांग लगाई या फिर कोई अन्य कारण है. पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब सोमवार को युवती की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा.

Girl Drowned in Chilla canal
चीला शक्ति नहर में डूबी युवती
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 9:22 PM IST

ऋषिकेशः बैराज कॉलोनी निवासी एक सिंचाई अधिकारी की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में चीला शक्ति नहर में डूब (Girl Drowned in Chilla canal) गई. युवती की डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ टीम को सर्च अभियान रोकना पड़ा. अब सोमवार को टीम फिर से नहर में युवती की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाएगी.

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम आंचल (उम्र 23 वर्ष) पुत्री अनिल निवासी बैराज कॉलोनी ऋषिकेश चीला हरिद्वार रोड पर पहुंची. जहां वो संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक चीला शक्ति नहर में डूब गई. आसपास के लोगों ने एक युवती को चीला नहर में डूबते हुए देख इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में महिला ने चार लोगों पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, सुरक्षा की लगाई गुहार

वहीं, आंचल के रेस्क्यू (Rescue of Anchal) के लिए जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इसके साथ ही अंधेरा भी हो गया. ऐसे में अंधेरा होने की वजह से पुलिस को सर्च ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा.

लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं (Laxman Jhula SHO Vinod Gusain) ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से नहर में आंचल की तलाश की जाएगी. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आंचल ने नहर में छलांग लगाई या फिर कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले में परिजनों से पूछताछ जारी है. आंचल के पिता अनिल गुसाईं सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं.

ऋषिकेशः बैराज कॉलोनी निवासी एक सिंचाई अधिकारी की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में चीला शक्ति नहर में डूब (Girl Drowned in Chilla canal) गई. युवती की डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ टीम को सर्च अभियान रोकना पड़ा. अब सोमवार को टीम फिर से नहर में युवती की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाएगी.

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम आंचल (उम्र 23 वर्ष) पुत्री अनिल निवासी बैराज कॉलोनी ऋषिकेश चीला हरिद्वार रोड पर पहुंची. जहां वो संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक चीला शक्ति नहर में डूब गई. आसपास के लोगों ने एक युवती को चीला नहर में डूबते हुए देख इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में महिला ने चार लोगों पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, सुरक्षा की लगाई गुहार

वहीं, आंचल के रेस्क्यू (Rescue of Anchal) के लिए जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका. इसके साथ ही अंधेरा भी हो गया. ऐसे में अंधेरा होने की वजह से पुलिस को सर्च ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा.

लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं (Laxman Jhula SHO Vinod Gusain) ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से नहर में आंचल की तलाश की जाएगी. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आंचल ने नहर में छलांग लगाई या फिर कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले में परिजनों से पूछताछ जारी है. आंचल के पिता अनिल गुसाईं सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.