देहरादून: थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर हरबंसवाला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Dehradun Girl Suicide) कर ली. युवती की बहन के दोस्त पर आए दिन गाली-गलौज मारपीट और दूसरी जगह शादी ना करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसके चलते युवती ने ये कदम उठाया. मृतक की बहन ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेलपुर हरबंसवाला (Dehradun Tellpur Harbanswala) की रहने वाली एक युवती (23) ने शुक्रवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Girl commits suicide by hanging) कर ली. परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें-मासूम को नागवार गुजरी परिजनों की डांट, फंदे से लटकर की आत्महत्या
थाना वंसत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि ऋषि बिहार की रहने वाली मृतका की चचेरी बहन ने थाने में निखिल नाम के युवक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि निखिल उसकी बहन के साथ आए दिन गाली-गलौज मारपीट और अन्य किसी दूसरी जगह शादी ना करने के संबंध में धमकी देता था, साथ ही प्रताड़ित करता था. निखिल की प्रताड़ना से उसकी बहन ने आत्महत्या की है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया, मामले की जांच की जा रही है.