देहरादून: उत्तराखंड वन विकास निगम में लंबे समय से इंतज़ार कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है. पदोन्नति समिति की संस्तुति पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
प्रदेश में मिनिस्ट्रियल संवर्ग के अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर समिति की तरफ से संस्तुति मिलने के बाद सोमवार को पदोन्नति के आदेश जारी किए गए. वन विकास निगम के नौ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति दी गई है.
पढ़ें- बच्चों के प्यारे कहानीकार रस्किन बॉण्ड का जन्मदिन आज, 'रस्टी' का बर्थडे फेस्टिवल होगा अलग
प्रमोशन की लिस्ट
मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद जुयाल को भी पदोन्नति दी गयी है. रमेश चंद को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर देहरादून एमडी कार्यालय में तैनाती दी गयी है. इनके अलावा पदोन्नति पाने वालों में नरदेव सिंह राणा, भगवती खत्री, राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रताप सिंह पंवार, प्रेम बल्लभ, बलबीर सिंह, प्रकाश चंद कांडपाल और भुवनेश्वरी रेकवाल शामिल हैं. इन सभी को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नई तैनाती स्थल पर नियुक्ति दी गयी है.
बता दें कि काफी समय से मिनिस्ट्रियल संवर्ग अधिकारी पदोन्नति का इंतज़ार कर रहे थे. 19 मार्च 2020 को रिक्त पद के सापेक्ष पदोन्नति के लिए पदोन्नति समिति का गठन किया गया. 14 मई 2020 की समिति की बैठक में संस्तुति के बाद सोमवार को आदेश जारी किए गए.