ETV Bharat / state

रंग लाई अजय की पहल, हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा - activist Ajay Kumar gharaunda initiative

डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार की पहल के बाद हरिद्वार में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. हरिद्वार में बनने वाले घरौंदे में 50 दिव्यांग बच्चे रह सकते हैं. जहां उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Gharunda to be made for mentally challenged people in Haridwar
हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:47 PM IST

डोईवाला: साल 2019 में डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने मानसिक रूप से दिव्यांगजनों की सुविधा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने राजस्थान, हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनाने की बात कही थी. पत्र का संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने राज्य सरकार को इस आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब गढ़वाल मंडल में हरिद्वार में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. ये घरौंदा इसी साल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

सामाजिक कार्यकर्ता और नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में मानसिक रूप से सैकड़ों दिव्यांग बच्चे हैं और जिनका कोई आसरा भी नहीं है और उनके मां-बाप अपने बच्चों के लिए चिंतित रहते हैं. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने पीएमओं को एक पत्र लिखा था. पीएमओ निर्देश के बाद अब हरिद्वार में 50 दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. जहां उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा

पढ़ें- कोटद्वार में फूटा कोरोना बम! 42 लोग मिले संक्रमित

अजय कुमार ने बताया कि पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखने के साथ-साथ उन्होंने मानव अधिकार आयोग में भी इसके लि वाद दायर किया था. आयोग ने भी गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था. उन्होंने बताया घरौंदा बनाने के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद में बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. दिव्यांग जनों की देखभाल करने के लिए कुछ संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. अजय कुमार का कहना है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में दिव्यांगजनों के लिए घरौंदे बनाये जाएं, जिससे वे अपना जीवन आसानी से जी सकें.

डोईवाला: साल 2019 में डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने मानसिक रूप से दिव्यांगजनों की सुविधा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने राजस्थान, हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनाने की बात कही थी. पत्र का संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने राज्य सरकार को इस आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब गढ़वाल मंडल में हरिद्वार में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. ये घरौंदा इसी साल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

सामाजिक कार्यकर्ता और नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में मानसिक रूप से सैकड़ों दिव्यांग बच्चे हैं और जिनका कोई आसरा भी नहीं है और उनके मां-बाप अपने बच्चों के लिए चिंतित रहते हैं. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने पीएमओं को एक पत्र लिखा था. पीएमओ निर्देश के बाद अब हरिद्वार में 50 दिव्यांग बच्चों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. जहां उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा

पढ़ें- कोटद्वार में फूटा कोरोना बम! 42 लोग मिले संक्रमित

अजय कुमार ने बताया कि पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखने के साथ-साथ उन्होंने मानव अधिकार आयोग में भी इसके लि वाद दायर किया था. आयोग ने भी गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था. उन्होंने बताया घरौंदा बनाने के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद में बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. दिव्यांग जनों की देखभाल करने के लिए कुछ संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. अजय कुमार का कहना है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में दिव्यांगजनों के लिए घरौंदे बनाये जाएं, जिससे वे अपना जीवन आसानी से जी सकें.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.