ETV Bharat / state

फैसले की घड़ीः कोई बनेगा चमकता चांद तो कोई टूटा हुआ तारा, ऐसा है सुरक्षा का चक्रव्यूह

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कल होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मदगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 22, 2019, 5:51 PM IST

देहरादन: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कल यानी 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने ETV Bharat से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं को विस्तार से साझा किया.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सौजन्या से खात बातचीत

उन्होंने बताया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशियों का 'भाग्य' ईवीएम में कैद है. उनके भाग्य का पिटारा खुलने में मजह कुछ ही घंटे बचे हैं. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर कुल 77,65,423 सामान्य मतदाताओं में से कुल 47,75,517 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. जिसमें 23,86,648 पुरुष मतदाता और 23,88,831 महिला मतदाता और इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. यानी कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सौजन्या से खात बातचीत

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

इस प्रकार होगी पोस्टल बैलेट की गणना

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना कि जाएगी. जिसके लिए अलग से टेबल लगाया गया है. पोस्टल बैलेट की गणना से पहले सभी पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन किया जायेगा और एक-एक पोस्टल बैलेट में चार QR कोड हैं. जिसे स्कैन करने में एक मिनट का समय लगेगा. जिसे देखते हुए पोस्टल बैलेट के स्कैन के लिए कुल 398 टेबल लगाए गए हैं. और इन्हीं टेबलों में पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन करने के बाद 244 टेबलों पर पोस्टल बैलेट के मतों की मतगणना की जाएगी. हालांकि, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से गढ़वाल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस वोटर हैं. 21 मई तक कुल 83,053 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए है.

लोकसभा सीट मतगणना स्थल टेबल पोस्टल बैलेट
टिहरी देहरादून 56 15,208
गढ़वाल पौड़ी 125 26,863
अल्मोड़ा अल्मोड़ा 100 21,478
नैनीताल-उधमसिंह नगर उधमसिंह नगर 90 11,551
हरिद्वार हरिद्वार 32 7,953

सभी जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना
8 से 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गणना होने के बाद 8:30 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 862 टेबल लगाये गए हैं. यह गणना विधानसभा में आने वाले बूथों को कई चरणों मे होगी. थराली विधानसभा में सबसे ज्यादा 20 चरणों में मतगणना की जाएगी. वहीं 4-5 विधानसभा ऐसी भी हैं, जहां 10-10 चरणों में मतगणना की जाएगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
हालांकि, मतगणना से पहले चुनाव में इतेमाल किये गए सभी ईवीएम और वीवीपैट को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉग रूम बनाये गए हैं, इसके साथ ही 23 मई को मतगणना के दिन भी किसी भी प्रत्याशी या पार्टी प्रतिनिधि को मतगणना स्थल के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा बल लगाए गए हैं, साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

सभी विधानसभा से वीवीपैट की 5 पर्चियों का मिलान
मतगणना संपन्न होने के बाद प्रदेश की सभी विधानसभा बूथों में से एक-एक विधानसभा के संबंधित बूथों में से 5 बूथों के ईवीएम के परिणाम और वीवीपैट के परिणामों का मिलान किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा से संबंधित सभी बूथों में आकस्मिक रूप से किन्ही पांच बूथों को चुना जाता है. उसके बाद वीवीपैट के सभी पर्चियों की गिनती कर ईवीएम से मिलान किया जाएगा, ताकि इस बात को पुख्ता किया जा सके कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट के काउंटिंग के लिए अलग से केबिन भी बनाया है. जहां वीवीपैट के पर्चियों की गिनती की जाएगी.

7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी
प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही मतगणना परिसर में मोबाइल, कैमरा, और wifi से जुड़ी अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें वर्जित हैं. अधिकारी खुद भी अपने मोबाइल को मतगणना हॉल में नहीं ले जा सकेंगे, हालांकि यह व्यवस्था ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिगत रखा गया है.

देहरादन: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कल यानी 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने ETV Bharat से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं को विस्तार से साझा किया.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सौजन्या से खात बातचीत

उन्होंने बताया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशियों का 'भाग्य' ईवीएम में कैद है. उनके भाग्य का पिटारा खुलने में मजह कुछ ही घंटे बचे हैं. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर कुल 77,65,423 सामान्य मतदाताओं में से कुल 47,75,517 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. जिसमें 23,86,648 पुरुष मतदाता और 23,88,831 महिला मतदाता और इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. यानी कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सौजन्या से खात बातचीत

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

इस प्रकार होगी पोस्टल बैलेट की गणना

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना कि जाएगी. जिसके लिए अलग से टेबल लगाया गया है. पोस्टल बैलेट की गणना से पहले सभी पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन किया जायेगा और एक-एक पोस्टल बैलेट में चार QR कोड हैं. जिसे स्कैन करने में एक मिनट का समय लगेगा. जिसे देखते हुए पोस्टल बैलेट के स्कैन के लिए कुल 398 टेबल लगाए गए हैं. और इन्हीं टेबलों में पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन करने के बाद 244 टेबलों पर पोस्टल बैलेट के मतों की मतगणना की जाएगी. हालांकि, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से गढ़वाल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस वोटर हैं. 21 मई तक कुल 83,053 पोस्टल बैलेट रिसीव किये गए है.

लोकसभा सीट मतगणना स्थल टेबल पोस्टल बैलेट
टिहरी देहरादून 56 15,208
गढ़वाल पौड़ी 125 26,863
अल्मोड़ा अल्मोड़ा 100 21,478
नैनीताल-उधमसिंह नगर उधमसिंह नगर 90 11,551
हरिद्वार हरिद्वार 32 7,953

सभी जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना
8 से 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गणना होने के बाद 8:30 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 862 टेबल लगाये गए हैं. यह गणना विधानसभा में आने वाले बूथों को कई चरणों मे होगी. थराली विधानसभा में सबसे ज्यादा 20 चरणों में मतगणना की जाएगी. वहीं 4-5 विधानसभा ऐसी भी हैं, जहां 10-10 चरणों में मतगणना की जाएगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
हालांकि, मतगणना से पहले चुनाव में इतेमाल किये गए सभी ईवीएम और वीवीपैट को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉग रूम बनाये गए हैं, इसके साथ ही 23 मई को मतगणना के दिन भी किसी भी प्रत्याशी या पार्टी प्रतिनिधि को मतगणना स्थल के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा बल लगाए गए हैं, साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

सभी विधानसभा से वीवीपैट की 5 पर्चियों का मिलान
मतगणना संपन्न होने के बाद प्रदेश की सभी विधानसभा बूथों में से एक-एक विधानसभा के संबंधित बूथों में से 5 बूथों के ईवीएम के परिणाम और वीवीपैट के परिणामों का मिलान किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा से संबंधित सभी बूथों में आकस्मिक रूप से किन्ही पांच बूथों को चुना जाता है. उसके बाद वीवीपैट के सभी पर्चियों की गिनती कर ईवीएम से मिलान किया जाएगा, ताकि इस बात को पुख्ता किया जा सके कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट के काउंटिंग के लिए अलग से केबिन भी बनाया है. जहां वीवीपैट के पर्चियों की गिनती की जाएगी.

7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी
प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही मतगणना परिसर में मोबाइल, कैमरा, और wifi से जुड़ी अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें वर्जित हैं. अधिकारी खुद भी अपने मोबाइल को मतगणना हॉल में नहीं ले जा सकेंगे, हालांकि यह व्यवस्था ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिगत रखा गया है.

Intro:लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों का मतदान सम्पन्न हो गया है। जिसके बाद कल यानि 23 मई को मतगणना कर चुनाव के परिणामो की घोषणा की जाएगी। मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने  मतगणना से जुड़े तमाम पहलुओं किया साझा, देखिये खास रिपोर्ट ........... 


Body:उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हो गया था। और राज्य की सभी पांचो लोकसभा सीटों पर खड़े 52 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद है। जिनके सियासी भाग्य का पिटारा 23 मई को खुलेगा। आपके प्रदेश के पांचो लोकसभा सीट पर कुल 77,65,423 सामान्य मतदाताओं में से कुल 47,75,517 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जिसमे 23,86,648 पुरुष मतदाता, 23,88,831 महिला मतदाता और इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल थे। यानी कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ था। 


.........पोस्टल बैलेट की होगी गणना..........

लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान सम्पन होने के बाद 23 मई को मतगणना किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयो पर 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और सुबह 8 बजे तक आये पोस्टल बैलेट को गणना में शामिल किया जाएगा। हालांकि प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना कि जाएगी। जिसके लिए अलग से टेबल लगाया गया है। पोस्टल बैलेट की गणना से पहले सभी पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन किया जायेगा, और एक- एक पोस्टल बैलेट में 4 QR कोड लगे है, जिसे स्कैन करने में कुल एक मिनट का समय लगेगा। जिसे देखते हुए पोस्टल बैलेट के स्कैन के लिए कुल 398 टेबल लगाए गए है और इन्ही टेबलों में पोस्टल बैलेट के QR कोड को स्कैन करने के बाद 244 टेबलों पर पोस्टल बैलेट के मतों की मतगणना की जाएगी। हालांकि प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों में से गढ़वाल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस वोटर है। और 21 मई तक कुल 83053 पोस्टल बैलेट वापिस रिसीव किये गए है। ...... 


- टिहरी लोकसभा सीट के पोस्टर बैलेट की गणना देहरादून जिले में किया जाएगा, इसके लिए करीब 56 टेबल लगाए जाएंगे। और टिहरी लोकसभा सीट अभी तक कुल 15208  पोस्टल बैलेट वापिस आये है।  


- गढ़वाल लोकसभा सीट के पोस्टर बैलेट की गणना पौड़ी जिले में किया जाएगा, इसके लिए करीब 125 टेबल लगाए जाएंगे। और गढ़वाल लोकसभा सीट अभी तक कुल 26863 पोस्टल बैलेट वापिस आये है।    


- अल्मोड़ा लोकसभा सीट के पोस्टर बैलेट की गणना अल्मोड़ा जिले में किया जाएगा, इसके लिए करीब 100 टेबल लगाए जाएंगे। और अल्मोड़ा लोकसभा सीट अभी तक कुल 21478 पोस्टल बैलेट वापिस आये है।   


- नैनीताल -उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के पोस्टर बैलेट की गणना उधमसिंह नगर जिले में किया जाएगा, इसके लिए करीब 90 टेबल लगाए जाएंगे। और नैनीताल - उधमसिंह नगर लोकसभा सीट अभी तक कुल 11551 पोस्टल बैलेट वापिस आये है।  

- हरिद्वार लोकसभा सीट के पोस्टर बैलेट की गणना हरिद्वार जिले में किया जाएगा, इसके लिए करीब 32 टेबल लगाए जाएंगे। और हरिद्वार लोकसभा सीट अभी तक कुल 7953 पोस्टल बैलेट वापिस आये है।  


.......सभी जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना........

8 से 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गणना होने के बाद 8:30 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 862 टेबल लगाये जायेंगे। जहा ईवीएम में दर्ज किए गए मतों की गणना की जाएगी। और यह गणना विधानसभा में आने वाले बूथों को कई चरणों मे किया जाएगा। थराली विधानसभा में सबसे ज्यादा 20 चरणों में मतगणना की जाएगी, वही 4-5 विधानसभा ऐसी भी है जहा 10-10 चरणों में मतगणना की जाएगी। 



.........कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना......

हालांकि मतगणना से पहले चुनाव में इतेमाल किये गए सभी ईवीएम और वीवीपैट को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम बनाये गए है। इसके साथ ही 23 मई को मतगणना के दिन भी किसी भी प्रत्याशी या पार्टी प्रतिनिधि को मतगणना स्थल के भीतर नही जाने दिया जाएगा। इसके लिए मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा बल लगाए गए है साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। 


......सभी विधानसभा से 5 वीवीपैट के पर्चियों का मिलान......

मतगणना संपन्न होने के बाद प्रदेश के सभी विधानसभाओ के बूथों में से एक-एक विधानसभा के संबंधित बूथों में से 5 बूथों के ईवीएम के परिणाम और वीवीपैट के परिणामो का मिलान किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा से संबंधित सभी बूथों में आकस्मिक रूप से किन्ही पांच बूथों को चुना लिया जाता है। उसके बाद वीवीपैट के सभी पर्चियों की गिनती कर ईवीएम से मिलान किया जाएगा। ताकि इस बात को पुख्ता किया जा सके कि ईवीएम में कोई गड़बड़ नही है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट के कॉउंटिंग के लिए अलग से केबिन भी बनाया है। जहा वीवीपैट के पर्चियों की गिनती की जाएगी। 


.........करीब सात हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल फ़ोन वर्जित......

प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 7 हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मचारी भी शामिल है। इसके साथ ही मतगणना परिसर में मोबाइल, कैमरा, और wifi से जुड़ी अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजे वर्जित है। अधिकारी खुद भी अपने मोबाइल को मतगणना हॉल में नही ले जा सकेंगे, हालांकि यह व्यवस्था ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिगत रखा गया है।   




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.