देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विभाग पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के प्रयासों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लग्जरी बस और फाइव स्टार सुविधा वाला रोडमैप तैयार किया है. लिहाजा एक यादगार सफर को करने के लिए आप तैयार हो जाइए. देखिये रिपोर्ट.
पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. उत्तराखंड में अब आप भी पहाड़, नदी और जंगलों का दीदार कॉफी या लजीज व्यंजनों के साथ कर पाएंगे. साथ ही कमरे से भी हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे. इस बस में होटल, गेस्ट हाउस के साथ ही पांच सितारा होटल की सुविधाएं मिलेंगी. ऐसा गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा पर्यटकों को नई सुविधा देने के लिए किया जा रहा है.दरअसल, गढ़वाल मंडल विकास निगम ने दो एसी नई बसें तैयार की है, जो होटल के किसी कमरे से कम नहीं है. फिलहाल दो बसें संचालित की जाएंगी.
इन सुविधाओं से लैस होगी बस
- बस को होटल के कमरे की तरह सजाया गया है.
- बस में यात्रियों के आराम के लिए बिस्तर लगे हैं.
- बसों में ब्लैक शीशे लगाए गए हैं, जिससे आप बाहर देख सकते हैं, लेकिन बाहर से अंदर नहीं देख सकते हैं.
- बस में सोफा, टेबल, टीवी, फ्रिज, एसी और पर्दे लगाए गए हैं.
- यात्रा के दौरान आप खाने-पीने का मजा ले सकते हैं. साथ ही खाना गरम करने के लिए माइक्रोवेव भी लगाया गया है.
- यात्रियों के नहाने के लिए वॉशरूम की भी व्यवस्था की गई है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष चौहान इन बसों को पर्यटकों के लिए बेहद खास बता रहे हैं. इस बस के लिए फिलहाल किराया तय नहीं किया गया है और अभी रूट तय किया जाना भी बाकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि कोविड-19 के संक्रमण में थोड़ा कमी आने के बाद इस बस सेवा को शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका उद्घाटन करेंगे और गढ़वाल मंडल विकास निगम के किसी भी पर्यटक स्थल पर इस बस सेवा को ले जाया सकेगा. इसके लिए पर्यटकों को ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी. ताकि देश विदेश से भी पर्यटक इस सेवा की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकें.
डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम इसके अलावा सिटी राइड के तौर पर भी एक नया वाहन चलाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इसके लिए सरकार से परमिशन लेने की कोशिश जा रही है. वहीं, धनौल्टी में बनने जा रहे गेस्ट हाउस को भी खराब पड़ी तीन एंबेसडर कारों को भी सुधारा जाएगा.