देहरादूनः कोरोना महामारी ने देश और दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया है. उत्तराखंड में भी कोविड के चलते लागू लॉकडाउन से कई कारोबार ठप रहे, लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे छूट मिलने के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटती नजर आ रही है. राज्य में सरकार के तमाम उपक्रम अपनी आर्थिकी मजबूत करने में जुट गए हैं. जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम भी शामिल है. जो कोविड से उभरने के प्रयासों में लगा है. इसी कड़ी में जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने देश के अलग-अलग राज्यों में तैनात सभी रीजनल मैनेजरों की बैठक ली और कुछ लक्ष्य तय किए.
सोमवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी आशीष चौहान ने देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित निगम के सभी सातों रीजनल मैनेजर के साथ बैठक की. इस बैठक में निगम के जनसंपर्क अधिकारियों (पीआरओ) और फाइनेंस अधिकारियों को भी शामिल किया गया. बैठक में बीते कुछ महीनों से कोविड-19 के चलते निगम को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के संबंध में चर्चा की गई और नए लक्ष्य निर्धारित किए गए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों के हर ब्लॉक में बनेंगे नेचर वन, गढ़वाली और कुमाऊंनी व्यंजनों को प्रोत्साहन
जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने कहा कि कोरोना काल में निगम को वाणिज्यिक क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई अब अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान करने की रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके की ओर से निगम के उन सभी क्षेत्रों को तलाशा जा रहा है, जहां पर आर्थिकी मजबूत की जा सकती है तो वहीं, कमजोर साइट को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को आर्थिकी को मजबूत करने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं.