ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 का 22 अप्रैल से आगाज होने जा रहा है. चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार शनिवार एक अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने बीटीसी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने मौके पर ही कार्यदायी एजेंसी को हर हाल में 15 अप्रैल तक ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए. इसके अलावा गढ़वाल कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रतीक्षालय, पार्किंग चार्जिंग, भोजन और पंजीकरण की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़
दरअसल, शुक्रवार 31 मार्च शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की थी. समीक्षा के दौरान ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार को निर्देश दिए थे कि वो ऋषिकेश जाकर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा ले और जहां कहीं भी कमी रह गई है, उसको समय से दुरुस्त करें.
ऋषिकेश पहुंचकर गढ़वाल कमिश्नर ने सबसे पहले बीटीसी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान आने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बिजली-पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को उन्होंने खुद देखा. गढ़वाल कमिश्नर ने 15 अप्रैल तक ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश एजेंसी को दिए.
पढ़ें- बागेश्वर में बारिश का कहर, सड़कें बंद, फसलों को नुकसान, वज्रपात से बच्ची घायल
बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. वहीं, 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले रहे हैं. चौथे धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं. चारधाम यात्रा की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ा रोडा बन रहा है. क्योंकि बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.