विकासनगरः साहिया बाजार में स्वच्छ भारत मिशन को जमकर पलीता लगाया जा रहा है. यहां पर बाजार से बहने वाली अमलावा नदी में जमकर कूड़ा डाला जा रहा है. इतना ही नहीं नदी में सीवर की गंदगी भी गिर रही है. जबकि, मामले पर शासन-प्रशासन बेखबर बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, इन दिनों कालसी विकासखंड के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया बाजार के बीचोंबीच बहने वाली अमलावा नदी में कूड़ा डाला जा रहा है. यहां पर स्थानीय लोग और दुकानदार बाजार का कूड़ा सीधे नदी में फेंक रहे हैं. वहीं, होटल, ढाबों से निकलनी वाली गंदगी और सीवर के पाइप सीधे नदी में जा रहे हैं. हालांकि, साहिया के अमलावा नदी के किनारे सीवर टैंक भी बनाया गया है, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त स्थिति में है.
सीवर टैंक के क्षतिग्रस्त होने से इसकी गंदगी भी रिसकर नदी में गिर रही है. जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में कोई भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. कई बार स्थानीय लोग मामले से तहसील प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सर्दी में खाने में शामिल करें देवभूमि की 'भट्ट की दाल,' बीमारियों को कहें बाय-बाय
वहीं, मामले में एसडीएम अपूर्वा सिंह ने भी माना है कि नदी में गंदगी डाली जा रही है. मामले पर क्षेत्रीय पटवारी को जांच के निर्देश दिए जाएंगे. जल्द ही नवनियुक्त प्रधान के साथ बैठक कर स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा और कूड़ा निस्तारण को लेकर भी चर्चा की जाएगी.