देहरादूनः वसंत विहार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट का वसंत विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला से लूटी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी के साथ शातिर गैंगस्टर को वसंत विहार के डाट काली मंदिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर, लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है.
पुलिस के मुताबिक, 3 अक्टूबर की देर रात मोहित नगर, थाना वसंत विहार निवासी नम्रता बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर 35 हजार की नकदी और 7 लाख की ज्वेलरी लूट ली गई थी. इस संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. घटना के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसंत विहार को 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे.
मुखबिरों से मिला इनपुट: गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़िता से जानकारी लेते हुए घटनास्थल के आसपास 4 किमी के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये से मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई. इस पर पुलिस को हुलिये से मिलते जुलते आरोपी अंकित ठाकुर के बारे में पता चला जो पहले भी चोरी और लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में उरेडा की अकाउंटेंट के घर में घुसकर लाखों की लूट, बदमाश ने महिला को चाकू से हमले की दी धमकी
7 लाख के जेवर बरामद: पुलिस ने इस इनपुट पर आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित ठाकुर उर्फ गटर को काली मंदिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लूटे गए करीब 7 लाख रुपए के जेवरात, 30 हजार नकद और घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया.
घटना से पहले की रेकी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था. पहले भी आरोपी अंकित, मोहित नगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. रुपयों की किल्लत के कारण उसने घटना से एक दिन पहले रेकी की और फिर 3 अक्टूबर को चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन वसंत विहार और एक मुकदमा ऋषिकेश में पंजीकृत है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म में असफल होने पर दिया वारदात को अंजाम