ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड को लेकर गंगोत्री धाम के रावल की चेतावनी, कहा- चुनाव में भुगतने होंगे नतीजे - Rawal Shiv Prakash Maharaj gave a warning to government

ऋषिकेश पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं किया जाता, तो सरकार को चुनाव में इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

rawal-shiv-prakash-maharaj-warns-uttarakhand-government
गंगोत्री धाम के रावल की सरकार को चेतावनी
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:21 PM IST

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज आज ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित लगातार देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है. अगर 30 सितंबर तक सरकार ने कोई समाधान नहीं निकाला तो हर गांव से महायात्रा निकाली जाएगी. साथ ही उन्होंने सरकार को चुनाव में इसका नतीजा भुगतने की चेतावनी दी.

बता दें कि तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से समस्या के समाधान के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है. शिव प्रकाश महाराज ने चेतावनी दी है यदि समय सीमा में देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया गया, तो उत्तराखंड के हर गांव से सरकार के विरोध में महायात्रा निकाली जाएगी. जिसके परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतने पड़ेंगे.

गंगोत्री धाम के रावल की चेतावनी

ये भी पढ़ें: नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव का आगाज, जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी

शिव प्रकाश महाराज ने कहा धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अखिल भारतीय युवा भारत साधु-समाज के महंत शिवानंद और सभी अखाड़ों के अध्यक्षों से बातचीत कर ली है. सभी का समर्थन देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए मिल रहा है. महायात्रा निकालने का उद्देश्य धर्म की रक्षा करना है. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान वोट मांगने वालों को गांव में घुसने तक की इजाजत ग्रामीण नहीं देंगे.

उन्होंने कहा गढ़वाल के सभी देवी-देवताओं को पूजा-पाठ करके जागृत करने का आह्वान भी तीर्थ पुरोहित करेंगे. देवी देवता यदि रुष्ट हुए तो सरकार को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, यह कभी सपने में भी सरकार ने सोचा नहीं होगा. उन्होंने सरकार से समय रहते तीर्थ पुरोहितों की मांग पर ध्यान देकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की.

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज आज ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित लगातार देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है. अगर 30 सितंबर तक सरकार ने कोई समाधान नहीं निकाला तो हर गांव से महायात्रा निकाली जाएगी. साथ ही उन्होंने सरकार को चुनाव में इसका नतीजा भुगतने की चेतावनी दी.

बता दें कि तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से समस्या के समाधान के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है. शिव प्रकाश महाराज ने चेतावनी दी है यदि समय सीमा में देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया गया, तो उत्तराखंड के हर गांव से सरकार के विरोध में महायात्रा निकाली जाएगी. जिसके परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतने पड़ेंगे.

गंगोत्री धाम के रावल की चेतावनी

ये भी पढ़ें: नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव का आगाज, जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी

शिव प्रकाश महाराज ने कहा धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अखिल भारतीय युवा भारत साधु-समाज के महंत शिवानंद और सभी अखाड़ों के अध्यक्षों से बातचीत कर ली है. सभी का समर्थन देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए मिल रहा है. महायात्रा निकालने का उद्देश्य धर्म की रक्षा करना है. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान वोट मांगने वालों को गांव में घुसने तक की इजाजत ग्रामीण नहीं देंगे.

उन्होंने कहा गढ़वाल के सभी देवी-देवताओं को पूजा-पाठ करके जागृत करने का आह्वान भी तीर्थ पुरोहित करेंगे. देवी देवता यदि रुष्ट हुए तो सरकार को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, यह कभी सपने में भी सरकार ने सोचा नहीं होगा. उन्होंने सरकार से समय रहते तीर्थ पुरोहितों की मांग पर ध्यान देकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.