ऋषिकेश: गंगा भक्तों के लिए बड़ी खबर. त्रिवेणी घाट पर गंगा व्यू प्वाइंट बनने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने गंगा व्यू प्वाइंट के लिए जगह का चिन्हीकरण भी कर लिया है. अब इसका डीपीआर बनाकर जल्द ही नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों को भेजा जाएगा.
बता दें, महापौर अनिता ममगाईं, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर गंगा व्यू प्वाइंट के लिए स्थान चिन्हित कर लिया है. अब नगर निगम जल्दी ही डीपीआर तैयार कर नमामि गंगे परियोजना को भेजेगा. संबंधित फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद बजट मिलते ही गंगा व्यू सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा.
पढ़ें- भगत का हरदा पर पलटवार, कहा- गंगा को स्कैप चैनल करते समय क्या दिमाग ने नहीं किया था काम?
बता दें, हरिद्वार में मां गंगा का अवलोकन केंद्र भव्य रूप से बनाया गया है. उसी तर्ज पर ऋषिकेश में भी गंगा व्यू प्वाइंट का करने की तैयारी चल रही है. गंगा व्यू प्वाइंट के अंदर गंगा से जुड़ी बारीक से बारीक धार्मिक महत्वता, उसकी स्वच्छता और संरक्षण के संबंध में प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी.