ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट के स्नान घाट जलमग्न हो गए. हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही क्षेत्र में मुनादी करवा दी थी और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था. गंगा का जलस्तर अभी भी लगातार बढ़ रहा है गंगा खतरे के निशान के पास बह रही है.
16 जून 2013 में आई केदारनाथ आपदा की तस्वीरें शायद ही किसी के जेहन से निकली हों. केदारनाथ में आया ये जल प्रलय रातों रात ना जाने कितने इंसान, घरों और मवेशियों को अपने में समा ले गया. इस जल प्रलय का तांडव 8 साल बाद भी कोई भूल नहीं पाया है. इस जल तांडव में गंगा नदी में आए उफान में ऋषिकेश स्थित भगवान शिव की मूर्ति तेज बहाव में बह गई थी, जिसका वीडियो देश-दुनिया में खूब वायरल हुआ था.
2013 आपदा की यादें
एक बार फिर से ऐसी ही तस्वीर तीर्थनगरी से सामने आ रही है. पिछले तीन दिन से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. भागीरथी, अलकनंदा और गंगा नदी समेत कई नदियों में आए उफान को देखकर एक बार फिर से 2013 आपदा की यादें जेहन में ताजा हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा के 8 साल पूरे, बदली धाम की तस्वीर लेकिन जख्म अब भी हरे
शिव मूर्ति को छूकर बहती गंगा
लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. गंगा ने रौद्र रूप अपना लिया है. परमार्थ निकेतन घाट पर लगी शिव मूर्ति को छूकर गंगा बह रही है. दरअसल 2013 में भी जब जल प्रलय आया था, उस समय गंगा में भगवान शिव की मूर्ति बह गई थी. मूर्ति की तस्वीरों को राष्ट्रीय मीडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
गंगा का रौद्र रूप
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा फिर उफान पर है. गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से ऋषिकेश में जनजीवन अस्त व्यस्त है. शिव मूर्ति के पास गंगा का रौद्र रूप लोगों में एक बार फिर चर्चा का विषय बना है. अब एक बार फिर इन तस्वीरों को देखकर लोगों के जेहन में 2013 की आपदा की यादें ताजा हो गई हैं.