ऋषिकेश: कोरोना की वजह से सरकार के द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कई फैसले किए जा रहे है. वहीं शासन के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद भगवान शिव के सिद्ध पीठ नीलकंठ महादेव मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है और त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.
पढ़ें-मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी, उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
बता दें की नीलकंठ महादेव मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन मंदिर के बंद होने के बाद परिसर में सन्नाटा पड़ा हुआ है. मंदिर के महंत स्वामी शिवानंद गिरी ने बताया कि 31 मार्च तक मंदिर को बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के सभी बड़े मंदिर 31 मार्च तक बंद, लोगों को किया जा रहा जागरुक
गंगा सभा के सदस्य धीरेंद्र जोशी ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन द्वारा एडवाईजरी जारी किए जाने के बाद त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया अब सिर्फ 3 पुजारियों द्वारा गंगा पूजन किया जाएगा.
इसके अलावा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी और म्यूजिक सिस्टम भी नहीं बजाय जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि घाट पर लगे म्यूजिक सिस्टम में सिर्फ कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश ही बजाया जाएगा.