ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने सैनिक धाम के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश - उत्तराखंड का पांचवां धाम सैनिक धाम

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक धाम को लेकर विधानसभा में विशेष बैठक की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पांचवां धाम सैनिक धाम के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:02 AM IST

देहरादूनः मंगलवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक धाम के निर्माण को लेकर विधानसभा में बैठक ली. मंत्री जोशी ने सैनिक धाम के निर्माण में गति लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

गणेश जोशी ने ली सैनिक धाम को लेकर की विशेष बैठक

विधानसभा में बैठक लेते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है. लगभग भारत का हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है, जिसे देखते हुए हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का पांचवां धाम सैनिक धाम के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड नौंवा ऐसा राज्य जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच रही

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं, उनके घर जाकर एक सम्मान पत्र परिवार को दिया जाएगा. उनके घर से शहीदों की मिट्टी को लेकर सैनिक धाम लाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उपनल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सैनिक धाम के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. सैनिक धाम के लिए उपलब्ध भूमि पर ही उपनल भवन भी तैयार किया जाएगा, जिसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है.

इसके अलावा उपनल कर्मियों के वेतन को लेकर भी गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है. उनका वेतन भुगतान जल्द किया जाएगा.

देहरादूनः मंगलवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक धाम के निर्माण को लेकर विधानसभा में बैठक ली. मंत्री जोशी ने सैनिक धाम के निर्माण में गति लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.

गणेश जोशी ने ली सैनिक धाम को लेकर की विशेष बैठक

विधानसभा में बैठक लेते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है. लगभग भारत का हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है, जिसे देखते हुए हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का पांचवां धाम सैनिक धाम के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड नौंवा ऐसा राज्य जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच रही

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं, उनके घर जाकर एक सम्मान पत्र परिवार को दिया जाएगा. उनके घर से शहीदों की मिट्टी को लेकर सैनिक धाम लाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उपनल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सैनिक धाम के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. सैनिक धाम के लिए उपलब्ध भूमि पर ही उपनल भवन भी तैयार किया जाएगा, जिसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है.

इसके अलावा उपनल कर्मियों के वेतन को लेकर भी गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है. उनका वेतन भुगतान जल्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.