ETV Bharat / state

मसूरी वासियों को जल्द मिलेगी सौगात, उप जिला चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - Cabinet minister in Mussoorie, cabinet minister Ganesh Joshi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 10 दिन के भीतर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा. वहीं, अस्पताल पहुंचे मंत्री का पूर्व कर्मचारियों ने घेराव किया है.

ganesh-joshi-said-that-oxygen-plant-will-be-installed-in-mussoorie-sub-district-hospital
मसूरी वासियों को जल्द मिलेगी सौगात
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 5:17 PM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महात्मा योगेश्वर शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित फ्री कोविड वैक्सीनेशन शिविर में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ भी किया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने शहर के उपजिला चिकित्सालय पहुंच कर निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

मसूरी के शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा क्लब के अध्यक्ष स्व. नीरज गुप्ता की स्मृति में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 200 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गयी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शिविर में पहुंचे. कैबिनेट मंत्री जोशी ने शहर के उपजिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस से अस्पताल में समस्याओं को लेकर जानकारी ली.

कैबिनेट मंत्री का किया घेराव
कैबिनेट मंत्री का किया घेराव.

पढ़ें- IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

इस अवसर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट एजेंसी से उन्होंने बात की है. 10 दिन के भीतर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी बहुत महत्वपूर्ण है. यहां पर मसूरी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को उचित चिकित्सा मिल सके इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं.

कैबिनेट मंत्री का किया घेराव

वहीं, मसूरी उप जिला चिकित्सालय में कोरोन काल में रखे गए 12 कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाले जाने पर कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने मसूरी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का उप जिला चिकित्सालय पहुंचने पर घेराव किया है. पीड़ित कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा अस्पताल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की गई है. जैसे ही कोरोना संक्रमण कम होने लगा, अस्पताल प्रबंधन ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

अभी तक उन्हें पुराना मानदेय भी नहीं दिया है, जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मानदेय के साथ नौकरी में दोबारा बहाल करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी.

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महात्मा योगेश्वर शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित फ्री कोविड वैक्सीनेशन शिविर में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ भी किया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने शहर के उपजिला चिकित्सालय पहुंच कर निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

मसूरी के शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा क्लब के अध्यक्ष स्व. नीरज गुप्ता की स्मृति में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 200 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गयी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शिविर में पहुंचे. कैबिनेट मंत्री जोशी ने शहर के उपजिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस से अस्पताल में समस्याओं को लेकर जानकारी ली.

कैबिनेट मंत्री का किया घेराव
कैबिनेट मंत्री का किया घेराव.

पढ़ें- IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

इस अवसर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट एजेंसी से उन्होंने बात की है. 10 दिन के भीतर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी बहुत महत्वपूर्ण है. यहां पर मसूरी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को उचित चिकित्सा मिल सके इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं.

कैबिनेट मंत्री का किया घेराव

वहीं, मसूरी उप जिला चिकित्सालय में कोरोन काल में रखे गए 12 कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाले जाने पर कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने मसूरी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का उप जिला चिकित्सालय पहुंचने पर घेराव किया है. पीड़ित कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा अस्पताल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की गई है. जैसे ही कोरोना संक्रमण कम होने लगा, अस्पताल प्रबंधन ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

अभी तक उन्हें पुराना मानदेय भी नहीं दिया है, जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मानदेय के साथ नौकरी में दोबारा बहाल करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 5:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.