देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर ने राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है. रोजाना 5 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के भीतर तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पिछले शासनकाल में पर्याप्त काम न होने के चलते वर्तमान सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इसको लापरवाही और कमी भी दोनों कह सकते हैं, क्योंकि किसी को यह नहीं मालूम था कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आएगी. पूरी सरकार अपने आप में मस्त हो गई थी. उसी लापरवाही की वजह से ही मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत और उनके मंत्रियों पर एकदम बोझ बढ़ गया है. लेकिन कोरोना से निपटने के लिए सभी मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें- प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं, पंचायत स्तर तक बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर: CM
साथ ही गणेश जोशी ने कहा पहले ही कोरोना संक्रमण को लेकर काम किया जाता तो आज इतनी दिक्कतें नहीं होती. पिछले शासनकाल में पर्याप्त काम न होने के चलते वर्तमान सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, इस समय सारा काम छोड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं.