मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित गलोगी में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट निर्माण का भूमि पूजन किया. करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट होगा. वहीं, मंत्री जोशी ने अधिकारियों को बरसात से पहले यानी 6 महीने के भीतर पहाड़ का ट्रीटमेंट का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
-
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले ट्रीटमेंट कार्य का शुभारंभ किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य को 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस क्षेत्र के ट्रीटमेंट के उपरांत यात्रियों… pic.twitter.com/My7KbFuc6n
">आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले ट्रीटमेंट कार्य का शुभारंभ किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य को 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 15, 2024
इस क्षेत्र के ट्रीटमेंट के उपरांत यात्रियों… pic.twitter.com/My7KbFuc6nआज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले ट्रीटमेंट कार्य का शुभारंभ किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य को 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 15, 2024
इस क्षेत्र के ट्रीटमेंट के उपरांत यात्रियों… pic.twitter.com/My7KbFuc6n
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास लगातार मलबा और पत्थर गिरने से हर समय जान माल का खतरा बना रहता था. साथ ही बरसात के दौरान मार्ग बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि, यह मसूरी को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. ऐसे में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट काफी जरूरी था.
उन्होंने कहा कि धामी सरकार जिनका शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है. सरकार 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' नारे के साथ लगातार काम कर रही है. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गलोगी भूस्खलन क्षेत्र के पहाड़ी का ट्रीटमेंट शुरू किया गया है. जो बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में लोगों को बरसात के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गौर हो कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास बरसात के दौरान भूस्खलन हो जाता था. जिससे मार्ग अक्सर बंद हो गया था. इसके अलावा कई बार वाहन भी भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोग लंबे समय से भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट की मांग कर रहे थे. अब जाकर ट्रीटमेंट का काम शुरू होगा. लिहाजा, आने वाले समय में लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए 22 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत, BJP ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न