ETV Bharat / state

प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई गांधीजी की 150वीं जयंती, प्लास्टिक फ्री उत्तराखंड का लिया संकल्प

आज देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी 116वीं जयंती है. इस मौके पर उत्तराखंड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

गांधीजी की 150वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:37 PM IST

देहरादून: देश और प्रदेश आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गांधी जयंति के अवसर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में गांधी जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और आम लोगों ने हिस्स लिया और गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली.

देहरादून में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा
गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय देहरादून से लेकर घंटाघर तक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई. इसके बाद देहरादून के गांधी पार्क में एक सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी सहित सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पुलिस मुख्यालय में मनाई गई गांधी जयंती
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून में तैनात आला अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री याद किया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

डीडीहाट ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प
डीडीहाट में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फैरी निकाली. इसी के साथ नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान को लेकर संकल्प भी लिया गया. गांधी चौक पर उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी ने सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की.

हल्द्वानी: बीजेपी सांसद ने पदयात्रा निकाली
गांधी जयंति के मौके पर हल्द्वानी में नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुई. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी शहर में प्रभात फेरी निकाली.

पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

पौड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल में गांधी जयंति के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र छात्राओं को कपड़े के थैले दिए. गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ ने कहा कि सभी लोगों को शपथ दिलाई की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद कर दें. रोजाना के उपयोग के लिए कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करें.

देहरादून: मुख्य पोस्ट ऑफिस में लगाई गई प्रदर्शनी
इस अवसर पर देहरादून में मुख्य पोस्ट ऑफिस में महात्मा गांधी जी के चरित्र पर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में गांधी जी के जीवन को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बडे़ नेताओं और आलाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

अल्मोड़ा में संकल्प यात्रा निकाली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी संकल्प यात्रा निकाली. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और जातिवाद को मुक्त करने के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे. डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने 5 किलोमीटर पद यात्रा भी निकाली.

पढे़ं- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

काशीपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने की शपथ दिलाई गई
काशीपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर नगर निगम सभागार के अलावा कई जंगहों पर कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी ने बताया कि पूरे शहर में चार टीमों का गठन किया गया है, जो प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश देते हुए शहर में स्वच्छता का संदेश देंगी.

मसूरी में भी बापू और शास्त्री को किया याद
पहाड़ों की रानी मसूरी में गांधी जयंति के अवसर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके अलावा स्कूली बच्चों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम में लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. देहरादून से आए गीतकारों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करने के साथ ही गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला.

लक्सर में भी धूमधाम से मनाई गई जयंती
हरिद्वार जिले के लक्सर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. यहां स्कूल और सरकारी कार्यालयों में इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर पालिका की ओर से पॉलिथीन लक्सर का संदेश दिया गया. जिसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. बच्चों को प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस मौके पर ध्वजारोहण भी किया.

देहरादून: देश और प्रदेश आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गांधी जयंति के अवसर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में गांधी जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और आम लोगों ने हिस्स लिया और गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली.

देहरादून में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा
गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय देहरादून से लेकर घंटाघर तक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई. इसके बाद देहरादून के गांधी पार्क में एक सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी सहित सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पुलिस मुख्यालय में मनाई गई गांधी जयंती
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून में तैनात आला अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री याद किया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

डीडीहाट ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प
डीडीहाट में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फैरी निकाली. इसी के साथ नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान को लेकर संकल्प भी लिया गया. गांधी चौक पर उपजिलाधिकारी केएन गोश्वामी ने सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की.

हल्द्वानी: बीजेपी सांसद ने पदयात्रा निकाली
गांधी जयंति के मौके पर हल्द्वानी में नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुई. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी शहर में प्रभात फेरी निकाली.

पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

पौड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल में गांधी जयंति के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र छात्राओं को कपड़े के थैले दिए. गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ ने कहा कि सभी लोगों को शपथ दिलाई की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद कर दें. रोजाना के उपयोग के लिए कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करें.

देहरादून: मुख्य पोस्ट ऑफिस में लगाई गई प्रदर्शनी
इस अवसर पर देहरादून में मुख्य पोस्ट ऑफिस में महात्मा गांधी जी के चरित्र पर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में गांधी जी के जीवन को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बडे़ नेताओं और आलाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

अल्मोड़ा में संकल्प यात्रा निकाली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी संकल्प यात्रा निकाली. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और जातिवाद को मुक्त करने के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे. डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने 5 किलोमीटर पद यात्रा भी निकाली.

पढे़ं- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

काशीपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने की शपथ दिलाई गई
काशीपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर नगर निगम सभागार के अलावा कई जंगहों पर कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी ने बताया कि पूरे शहर में चार टीमों का गठन किया गया है, जो प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश देते हुए शहर में स्वच्छता का संदेश देंगी.

मसूरी में भी बापू और शास्त्री को किया याद
पहाड़ों की रानी मसूरी में गांधी जयंति के अवसर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके अलावा स्कूली बच्चों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम में लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. देहरादून से आए गीतकारों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करने के साथ ही गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला.

लक्सर में भी धूमधाम से मनाई गई जयंती
हरिद्वार जिले के लक्सर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. यहां स्कूल और सरकारी कार्यालयों में इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर पालिका की ओर से पॉलिथीन लक्सर का संदेश दिया गया. जिसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. बच्चों को प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस मौके पर ध्वजारोहण भी किया.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शहर से देहात तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हरिद्वार के ग्राम बोंगला में प्लास्टिक मुक्त अभियान का आयोजन किया गया इस दौरान ग्रामीणों ने थैले वितरित कर पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की लोगो से अपील की बड़ी संख्या में क्षेत्र से समाज सेवी ओर स्कूली छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए जागरूकता रैली के जरिए घर घर जाकर जागरूक कर छात्र छात्राओं ने स्लोगन ओर नारो से ग्रामीणों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया साथ ही इस दौरान रैली के माध्यम से ग्रामीणों को थैले भी वितरित किए।Body:ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वछता के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने प्लास्टिक के बहिष्कार का बीड़ा उठाया है और अब इनका भी यही सपना है और इस सपने को पूरा करने लिए वो प्लास्टिक का इस्तेमाल न करेंगे और न ही करने देंगे प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए वो गाँव गाँव घर घर जाकर जागरूकता अभियान जारी रखेंगे।

बाइट--राकेश चौहान----ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सात वर्षों से हम लोग गांव को पॉलीथिन मुक्त करने की दिशा में जागरूकता अभियान चला रहे हैं आज इसी क्रम में गाँव मे लोगो की जागरूकता के लिए पॉलीथिन से होने वाले नुक्सान से जागरूक किया गया हैं।

बाइट--वीर प्रताप चौहान----ग्रामीणConclusion:महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जगह-जगह हरिद्वार में प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गए हैं बड़ी संख्या में हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है भारत को स्वच्छ गंदगी मुक्त भारत बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल है इस तरह हम अपने आसपास फैल रही गंदगी को तो दूर करेंगे ही साथ-साथ साथ साथ कई बीमारियों से भी बचा जा सकेगा
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.