ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती, शारीरिक संबंध और फिर दुष्कर्म का मुकदमा - देहरादून अआपडेट समाचार

देहरादून में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. युवती ने कैंट थाने में तहरीर दी है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

dehradun
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:16 PM IST

देहरादून: आज कल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन दोस्ती मुसीबत का सबब बन जाती है. कुछ ऐसा ही मामला राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. आरोप है कि एक युवती से एक युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती की तहरीर पर आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की 12 दिसंबर 2018 को फेसबुक के जरिये डाकरा गढ़ी कैंट निवासी राहुल से बातचीत शुरू हुई. फेसबुक के जरिये बातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि 10 फरवरी 2019 को युवती के जन्मदिन पर राहुल उसके घर पहुंच गया. कुछ दिन बाद राहुल ने परिजनों से युवती के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा और परिजनों ने हामी भरते हुए 14 फरवरी को दोनों की मंदिर में सगाई करा दी.

ये भी पढ़ें: अब खेतों में उगाई जाएंगी विलुप्त होती जड़ी-बूटियां

इसके बाद राहुल युवती के साथ जल्द शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2019 में मसूरी और अप्रैल-मई 2019 में मनाली और चंडीगढ़ में भी राहुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो राहुल टालमटोल करता रहा. आखिरकार युवती ने परेशान होकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. जिसके बाद राहुल ने युवती के साथ शादी करने के लिए फिर से हामी भरी, लेकिन वह कभी दिसंबर 2019 तो कभी अप्रैल 2020 में शादी करने की बात कहता रहा. जिसके बाद युवती ने जब आरोपी से फोन पर शादी के लिए कहा तो राहुल ने साफ मना कर दिया.

थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक पिंकी पंवार को सौंपी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून: आज कल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन दोस्ती मुसीबत का सबब बन जाती है. कुछ ऐसा ही मामला राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. आरोप है कि एक युवती से एक युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती की तहरीर पर आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की 12 दिसंबर 2018 को फेसबुक के जरिये डाकरा गढ़ी कैंट निवासी राहुल से बातचीत शुरू हुई. फेसबुक के जरिये बातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि 10 फरवरी 2019 को युवती के जन्मदिन पर राहुल उसके घर पहुंच गया. कुछ दिन बाद राहुल ने परिजनों से युवती के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा और परिजनों ने हामी भरते हुए 14 फरवरी को दोनों की मंदिर में सगाई करा दी.

ये भी पढ़ें: अब खेतों में उगाई जाएंगी विलुप्त होती जड़ी-बूटियां

इसके बाद राहुल युवती के साथ जल्द शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2019 में मसूरी और अप्रैल-मई 2019 में मनाली और चंडीगढ़ में भी राहुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो राहुल टालमटोल करता रहा. आखिरकार युवती ने परेशान होकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. जिसके बाद राहुल ने युवती के साथ शादी करने के लिए फिर से हामी भरी, लेकिन वह कभी दिसंबर 2019 तो कभी अप्रैल 2020 में शादी करने की बात कहता रहा. जिसके बाद युवती ने जब आरोपी से फोन पर शादी के लिए कहा तो राहुल ने साफ मना कर दिया.

थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक पिंकी पंवार को सौंपी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.