ETV Bharat / state

तानों से तंग आकर रची दोस्त को मारने की साजिश, फुल प्रूफ प्लॉन के साथ की हत्या - Dehradun Police Station Rajpur

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले उसने मृतक प्रवीण भंडारी को रोजगार से जोड़ने के टैक्सी ड्राइवर का काम सिखाया था.काम सीखने के बाद मृतक प्रवीण लगातार उसको दरकिनार कर दूसरों की टैक्सी चलाने लगा.

dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:09 PM IST

देहरादून: एक युवक को उसके ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया. मामला थाना राजपुर क्षेत्र के सहस्त्रधारा इलाके का है, जहां बुधवार रात अचानक लापता हुए 20 वर्षीय प्रवीण भंडारी को आपसी रंजिश के चलते उसके दोस्त अनीश ने हत्या कर नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने प्रवीण भंडारी के शव को सहस्त्रधारा के बलदी नदी से बरामद किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हत्यारोपी अनीश ने बताया कि काफी समय से वह अपने मृतक दोस्त प्रवीण की वजह से लोगों से ताने सुन रहा था, जिस कारण उसने प्रवीण की हत्या कर दी. दरअसल, कुछ समय पहले अनीश ने मृतक प्रवीण भंडारी को रोजगार से जोड़ने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम सिखाया था. काम सीखने के बाद मृतक प्रवीण लगातार उसको दरकिनार कर दूसरों की टैक्सी चलाने लगा था.

dehradun
प्रवीण भंडारी.

ऐसे में धीरे-धीरे प्रवीण की वजह से उसका काम धंधा बंद हो गया और ऐसा वक्त आया कि प्रवीण की ही टैक्सी गाड़ी में उसे हेल्पर के रूप में काम करना पड़ा, जिसे देख लोग उसे ताने मारने लगे. लगातार लोगों के तंज से उसके अंदर नफरत भर गई और उसने प्रवीण की हत्या की साजिश रच डाली.

पढ़ें- हरिद्वार: फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही की मौत

कैसे बनाया प्लान: अनीश ने पुलिस को बताया कि बुधवार (29 सितंबर) शाम प्रवीण को शराब पीने के बहाने सहस्त्रधारा के चामासारी स्कूल के पास बुलाया. यहां दोनों ने बैठकर पहले खूब शराब पी और उसके बाद कहासुनी होने पर दोनों भिड़ गए. कुछ गांव वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को वहां से भगा दिया गया. आरोपी के मुताबिक, थोड़ी देर बाद फिर उसने प्रवीण को फोन करके नदी किनारे बने रिसोर्ट के पास हिसाब-किताब के लिए बुलाया, जहां दोनों की हाथापाई हुई और इसी दौरान ऊंचाई वाले स्थान से अनीश ने प्रवीण को धक्का देकर नदी में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक में लिफ्ट लेकर बाजार की तरफ आ गया. इस घटना को सभी से छुपाते हुए घर चला गया.

फोन डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस: हत्या के खुलासे के संबंध में थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक, मृतक के फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें अंतिम कॉल हत्यारोपी अनीश की थी. फिर अनीश से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उसने सच कबूला.

देहरादून: एक युवक को उसके ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया. मामला थाना राजपुर क्षेत्र के सहस्त्रधारा इलाके का है, जहां बुधवार रात अचानक लापता हुए 20 वर्षीय प्रवीण भंडारी को आपसी रंजिश के चलते उसके दोस्त अनीश ने हत्या कर नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने प्रवीण भंडारी के शव को सहस्त्रधारा के बलदी नदी से बरामद किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हत्यारोपी अनीश ने बताया कि काफी समय से वह अपने मृतक दोस्त प्रवीण की वजह से लोगों से ताने सुन रहा था, जिस कारण उसने प्रवीण की हत्या कर दी. दरअसल, कुछ समय पहले अनीश ने मृतक प्रवीण भंडारी को रोजगार से जोड़ने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम सिखाया था. काम सीखने के बाद मृतक प्रवीण लगातार उसको दरकिनार कर दूसरों की टैक्सी चलाने लगा था.

dehradun
प्रवीण भंडारी.

ऐसे में धीरे-धीरे प्रवीण की वजह से उसका काम धंधा बंद हो गया और ऐसा वक्त आया कि प्रवीण की ही टैक्सी गाड़ी में उसे हेल्पर के रूप में काम करना पड़ा, जिसे देख लोग उसे ताने मारने लगे. लगातार लोगों के तंज से उसके अंदर नफरत भर गई और उसने प्रवीण की हत्या की साजिश रच डाली.

पढ़ें- हरिद्वार: फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही की मौत

कैसे बनाया प्लान: अनीश ने पुलिस को बताया कि बुधवार (29 सितंबर) शाम प्रवीण को शराब पीने के बहाने सहस्त्रधारा के चामासारी स्कूल के पास बुलाया. यहां दोनों ने बैठकर पहले खूब शराब पी और उसके बाद कहासुनी होने पर दोनों भिड़ गए. कुछ गांव वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को वहां से भगा दिया गया. आरोपी के मुताबिक, थोड़ी देर बाद फिर उसने प्रवीण को फोन करके नदी किनारे बने रिसोर्ट के पास हिसाब-किताब के लिए बुलाया, जहां दोनों की हाथापाई हुई और इसी दौरान ऊंचाई वाले स्थान से अनीश ने प्रवीण को धक्का देकर नदी में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक में लिफ्ट लेकर बाजार की तरफ आ गया. इस घटना को सभी से छुपाते हुए घर चला गया.

फोन डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस: हत्या के खुलासे के संबंध में थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक, मृतक के फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें अंतिम कॉल हत्यारोपी अनीश की थी. फिर अनीश से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उसने सच कबूला.

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.