ETV Bharat / state

हाईटेक होंगे प्रदेश के सरकारी कॉलेज, 8 नवंबर से मिलेगी Wi-Fi की सुविधा - इंटरनेट सुविधा से जुड़ेगे कॉलेज

आगामी 8 नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. जिसकी औपचारिक शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. इसे डिजिटल लर्निंग की दिशा एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

free wifi
वाई-फाई की सुविधा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:41 PM IST

देहरादूनः प्रदेश के सभी सुगम और दुर्गम इलाकों में मौजूद सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में आगामी 8 नवंबर से छात्रों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रिलायंस जिओ के साथ 4जी वाई-फाई सुविधा के लिए अनुबंध कर लिया है. यह जानकारी के सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी है.

बता दें कि प्रदेश में कुल 105 सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं. वर्तमान में इन सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों परिसर में इंटरनेट सुविधा तो जरूर है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए ही उपलब्ध हैं. ऐसे में इन सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार आगामी 8 नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने जा रही है.

जानकारी देते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंः चमोली: बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे सतेंद्र, 'अंकु की पाठशाला' दिया नाम

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अभी राज्य के कॉलेजों में इंटरनेट तो है, लेकिन छात्रों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा सीमित स्तर पर ही उपलब्ध है. ऐसे में अब सरकार की ओर से जिओ कंपनी के साथ 4G वाईफाई के लिए अनुबंध कर लिया गया है. जिससे अब छात्र भी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में आसानी से फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 8 नवंबर को इस प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत करेंगे. जिससे डिजिटल लर्निंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है.

देहरादूनः प्रदेश के सभी सुगम और दुर्गम इलाकों में मौजूद सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में आगामी 8 नवंबर से छात्रों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रिलायंस जिओ के साथ 4जी वाई-फाई सुविधा के लिए अनुबंध कर लिया है. यह जानकारी के सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी है.

बता दें कि प्रदेश में कुल 105 सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं. वर्तमान में इन सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों परिसर में इंटरनेट सुविधा तो जरूर है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए ही उपलब्ध हैं. ऐसे में इन सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार आगामी 8 नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने जा रही है.

जानकारी देते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंः चमोली: बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे सतेंद्र, 'अंकु की पाठशाला' दिया नाम

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अभी राज्य के कॉलेजों में इंटरनेट तो है, लेकिन छात्रों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा सीमित स्तर पर ही उपलब्ध है. ऐसे में अब सरकार की ओर से जिओ कंपनी के साथ 4G वाईफाई के लिए अनुबंध कर लिया गया है. जिससे अब छात्र भी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में आसानी से फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 8 नवंबर को इस प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत करेंगे. जिससे डिजिटल लर्निंग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.