ऋषिकेश: युवा दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश और बालाजी वेलफेयर सोसायटी ने शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया. जिसमें एम्स के पांच पांच डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी. मौके पर सैकड़ों मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर लाभ उठाया.
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि मुख्य रूप से मौसम परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों से पीड़ित मरीज अपने स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचे. जिनमें कोरोना से संबंधित लक्षण वाले मरीज फिलहाल नहीं मिले हैं, जिन मरीजों को पैथोलॉजी जांच की जरूरत थी. उन्हें टेस्ट के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू की आहट, ऋषिकेश में मृत मिले 28 कौवे
कैंप लगाने के आयोजक जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा का नारा दिया था. युवा वर्ग ने मेडिकल शिविर का आयोजन किया, जिससे लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. साथ ही डॉक्टरों ने भी सराहनीय कार्य किया.