देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) को फर्जी बिल भेजकर धोखाधड़ी करने के प्रयास में फरार शख्स को रायपुर रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था. 19 जनवरी 2021 को अशोक जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म अशोका मोटर्स सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है. उनकी फर्म अशोका मोटर के नाम से न्यू मेट्रो मोटर के संचालक द्वारा फर्जी बिल बनाकर इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम के लिए दिया गया है.
इस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की गई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जानकारी मिली कि सचिन निर्मोही न्यू मेट्रो मोटर्स वर्कशॉप का संचालक है. इसके द्वारा वर्कशॉप में मेंटेनेंस के लिए आयी कार के पार्ट्स के बिल को गलत तरीके से पेश करते हुए इंश्योरेंस क्लेम किया गया है.
पढ़ें: सतपुली-कोटद्वार हाईवे पर सवारियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 8 घायल
इस दौरान आरोपी सचिन निर्मोही द्वारा इंश्योरेंस कंपनी को दिया गया बिल सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की आरोपी काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी का गैर-जमानती वारंट न्यायालय से प्राप्त किया गया. आरोपी सचिन निर्मोही पुत्र प्रकाश चन्द्र निर्मोही को रायपुर रोड से गिरफ्तार किया है.