ETV Bharat / state

सावधान! रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी, फेक कॉलर से रहें बचकर - देहरादून एलपीजी फ्रॉड

इन दिनों रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. कॉलर फर्जी तरीके से उपभोक्ता को फोनकर बैंक अकाउंट डिटेल और आधार नंबर की जानकारी मांगता है और ठगी करते हैं.

dehradun
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:29 PM IST

देहरादून: गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने के नाम पर इन दिनों फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ऑयल कंपनियों के नाम से फेक कॉल के जरिए गिरोह खुद को कंपनी का एजेंट बताकर गैस रिफिलिंग के नाम पर लोगों को ठग रहा है. फर्जी कॉलर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जिसके बाद ठगी का खेल हो रहा हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने ग्राहकों से अपील की है कि अगर कोई इस तरह की कॉल आये तो कोई भी जानकारी न दें.

रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी

फर्जी कॉल के जरिये गैस रिफिलिंग के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से भी ठगी का प्रयास किया जा रहा है. बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से ऐसे फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर द्वारा कहा जा रहा है कि पंप के आगे नो एंट्री के चलते उनकी कंपनी के ट्रक खड़े हैं, ऐसे में वह बैंक का एकाउंट नंबर दें, ताकि उसमें रुपये जमा कर ट्रकों में डीजल भरवाया जा सके.

देहरादून के पेट्रोल पंप संचालक विवेक गोयल के मुताबिक उनके पास पिछले एक महीने में 12 से 15 ऐसी फर्जी कॉल आ चुकी है, जिसमें तेल भरवाने के नाम पर उनका बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है.

पढ़ें- डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

वहीं, इस तरह के नए ठगी के तरीके से जनता को अपना शिकार बनाने वाले लोगों से बचने के लिए उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन उपभोक्ताओं को जागरुक रहने की बात कह रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि किसी भी अंजान नंबर से आने वाली कॉल से बैंक या अन्य जानकारी साझा न करें. साथ ही इस तरह के किसी भी फोन कॉल आने पर तत्काल गैस एजेंसी संचालक को सूचना दें.

देहरादून: गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने के नाम पर इन दिनों फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ऑयल कंपनियों के नाम से फेक कॉल के जरिए गिरोह खुद को कंपनी का एजेंट बताकर गैस रिफिलिंग के नाम पर लोगों को ठग रहा है. फर्जी कॉलर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जिसके बाद ठगी का खेल हो रहा हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने ग्राहकों से अपील की है कि अगर कोई इस तरह की कॉल आये तो कोई भी जानकारी न दें.

रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी

फर्जी कॉल के जरिये गैस रिफिलिंग के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से भी ठगी का प्रयास किया जा रहा है. बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से ऐसे फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर द्वारा कहा जा रहा है कि पंप के आगे नो एंट्री के चलते उनकी कंपनी के ट्रक खड़े हैं, ऐसे में वह बैंक का एकाउंट नंबर दें, ताकि उसमें रुपये जमा कर ट्रकों में डीजल भरवाया जा सके.

देहरादून के पेट्रोल पंप संचालक विवेक गोयल के मुताबिक उनके पास पिछले एक महीने में 12 से 15 ऐसी फर्जी कॉल आ चुकी है, जिसमें तेल भरवाने के नाम पर उनका बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है.

पढ़ें- डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

वहीं, इस तरह के नए ठगी के तरीके से जनता को अपना शिकार बनाने वाले लोगों से बचने के लिए उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन उपभोक्ताओं को जागरुक रहने की बात कह रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि किसी भी अंजान नंबर से आने वाली कॉल से बैंक या अन्य जानकारी साझा न करें. साथ ही इस तरह के किसी भी फोन कॉल आने पर तत्काल गैस एजेंसी संचालक को सूचना दें.

Intro:summary-गैस री-फिलिंग के नाम फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय,फ़र्जी फोन कॉल करने वालो से रहे सतर्क,बैंक आधार डिटेल लेकर ठगी का धंधा,फर्जी कॉल से पेट्रोल पंप संचालको से भी हो रहा हैं ठगी का प्रयास।



रसोई गैस रि-फिलिंग करने के नाम पर इन दिनों फर्जी कॉल कर ठगी करने वाले सक्रिय गिरोह का मामला सामने आ रहा है। ऑयल कंपनियों के नाम से अंजान नंबर फेक कॉल के जरिए गिरोह खुद को कंपनी का एजेंट बताकर गैस रि-फिलिंग के नाम पर लोगों से फोन पर आधार कार्ड बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं जिसके बाद यह नया बैंक ठगी का खेल हो रहा है। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अनजान नंबर से आए फेक कॉल में किसी तरह की बैंक डिटेल आधार जानकारी ना देने की अपील की जा रही है।



Body:जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से देहरादून में आयल कंपनी का एजेंट बताकर उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के नाम पर डाटा मांगा जा रहा है। कॉल करने वाले उपभोक्ता से आधार कार्ड नंबर बैंक डिटेल जैसी अन्य जानकारी लेकर घर पर ही गैस रिफिलिंग की सुविधा देने की बात कर रहे हैं। उधर अलग-अलग फर्जी नंबरों से कॉल आने के बाद जब ग्राहक कॉल बैक कर रहे हैं तो फोन कनेक्ट नहीं हो रहा है ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध ठगी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।


पेट्रोल पंप मालिकों से भी फ़र्जी कॉल से ठगी का प्रयास

वही फ़र्जी कॉल के जरिये गैस रि-फिलिंग के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से भी बैंक ठगी का प्रयास किया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार,झारखंड जैसे राज्यों से ऐसे फर्जी कॉल भी देहरादून पंपों में आ रहे है,जिसमें कॉलर यह कह रहा हैं कि पंप के आगे नो एंट्री चलते उनके कम्पनी के ट्रक खड़े हैं, ऐसे में वह बैंक का एकाउंट नंम्बर दे ताकि उसमें रुपये जमा कर ट्रकों में डीजल भरवाया जा सके। देहरादून के पेट्रोल पंप संचालक विवेक गोयल के मुताबिक उनके पास पिछले एक महीने में 12 से 15 ऐसी फर्जी कॉल आ चुकी हैं,जिसमें तेल भरवाने के नाम पर उनका बैंक एकाउंट नम्बर मांगा गया हैं हालांकि विवेक वह इस ठगी की बात को समझ कर कोई जानकारी देने से मना करते रहे हैं।

वही इस तरह के नए ठगी के तरीके से जनता अपना शिकार बनाने वाले लोगों के खिलाफ जागरूकता के संबंध में उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन उपभोक्ताओं को किसी भी ऐसे अनजान नंबर से आने वाली कॉल में अपनी आधार बैंक किया अन्य जानकारी साझा न करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही इस तरह के किसी भी फोन कॉल आने पर तत्काल गैस एजेंसी संचालक को सूचना देने का आग्रह भी कर रहे हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.