देहरादून: अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए करीब 17 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड देहरादून के रहने वाले आनंद त्यागी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उनका बेटे रिजुल त्यागी ने एमबीबीएस किया है, अब वो पीजी करने की तैयारी कर रहा था, जिसके लिए किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज की तलाश की जा रही थी. इस दौरान उनकी मुलाकात इंद्रापुरम गाजियाबाद यूपी के रहने वाले दीपक कुमार से हो गई.
आनंद त्यागी की शिकायत के मुताबिक दीपक कुमार ने उन्हें भरोसा दिया था कि वो उनके बेटे का बहुत कम फीस में किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडिमशन करा देगा. आनंद त्यागी भी दीपक कुमार की बातों में आ गया. इसके बाद आरोपी दीपक कुमार ने आनंद त्यागी को व्हाट्सएप पर अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के नाम, बैंक खातें, मोबाइल नंबर और फीस आदी की जानकारी भेजी.
पढ़ें- क्या आपके पास भी आया क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटाने के लिए फोन, हल्द्वानी के शख्स के उड़ाए ₹2.62 लाख
आरोप है कि इसी तरह दीपक कुमार ने आनंद त्यागी से करीब 17 लाख ले लिए. हालांकि रुपए देने के काफी समय बाद भी जब आनंद त्यागी के बेटे का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं हुआ तो उन्होंने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपी बहाना बनाकर टलता रहा. आखिर में परेशान होकर आनंद त्यागी ने आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी.
वहीं इस मामले में थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पीड़ित आनंद त्यागी की तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.