देहरादून: हाल फिलहाल के दिनों में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. साइबर क्रिमिनल कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. ताजा मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी का है. जहां साइबर ठगों ने ई-मेल हैक कर इलेक्ट्रोमैक सेल्स एजेंसी के मालिक रविन्द्र पॉल सिंह से एक लाख 890 हजार रुपए ठगी कर ली. मामले में रविन्द्र ने नेहरू कॉलोनी थाने में मामला तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक कारोबारी से साइबर ठगों ने कंपनी की ई-मेल आईडी हैक कर लाखों रुपए ठग लिए. कारोबारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि रेसकोर्स निवासी रविन्द्र पॉल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की 21 फरवरी को वह दिल्ली जाने के लिए तैयार थे, लेकिन उसी दौरान रविन्द्र को कंपनी से एक मेल मिला. मेल के माध्यम से रवींद्र से एनईएफटी और आरटीजीएस के बारे में पूछा गया. 22 फरवरी को अन्य मेल में कंपनी ने बिलों के सेटेलमेंट के लिए एक लाख 90 हज़ार की मांग की और जल्द रुपए जमा करने की बात कही.
ये भी पढ़े: मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, तैयारी में जुटा कोटद्वार नगर निगम
वहीं, रविन्द्र द्वारा जवाब नहीं देने पर 22 और 24 मई को दोबारा मेल से रुपए जमा करने की मांग की गई और रुपए ना देने पर व्यापार खत्म करने की बात कही गई, जिसके बाद रविन्द्र पॉल ने 27 मई को रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कुछ दिन बाद साइबर ठग ने दोबारा से दो लाख रुपए देने की मांग की. तब रविन्द्र परेशान होकर कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की तो पता चला कि कंपनी ने उन्हें कोई मेल नहीं किया है.
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि साइबर ठगों ने कंपनी की ई-मेल आईडी हैक करके रविन्द्र पॉल से एक लाख 90 हज़ार की ठगी की गई है. रविन्द्र पॉल की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.