देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आकाशदीप दीप कॉलोनी निवासी मनोरंजन दास की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के एचआर और एजेंट सहित अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मनोरंजन दास ने पुलिस को बताया कि अनूप कंपनी एचआर सीनियर मैनेजर, सुहासवाला साहब कंपनी एजेंट और श्रीकांत ने बेल्जियम में नौकरी दिलाने के नाम पर उन से आठ लाख 75 हजार रुपए लिए थे.
पढ़ें- शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे आधार सेंटर, स्मार्ट आधार कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
कई दिनों बाद भी जब मनोरंजन दास को नौकरी के लिए बेल्जियम नहीं भेजा गया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ. मनोरंजन दास ने जब आरोपियों ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अनूप कंपनी एचआर सीनियर मैनेजर, सुहासवाला साहब कंपनी एजेंट और श्रीकांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.