देहरादून: थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर एक ट्रैवल कंपनी ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर ट्रैवल कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लवप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंजू अरोड़ा और वरुण अरोड़ा एक ट्रैवल कंपनी चलाते हैं. वरुण अरोड़ा ने लवप्रीत को कनाडा का वीजा बनाने के एवज में 12 लाख रुपए डिमांड की थी. जिसमें छह लाख वीजा बनने से पहले और छह लाख रुपए वीजा बनने के बाद देने की बात कही गई. लवप्रीत ने वरुण अरोड़ा के झांसे में आकर 16 अक्टूबर 2019 को उसे छह लाख रुपए दे दिये. उसके बाद दो लाख फिर किसी और जरुरत कहकर लवप्रीत से और लिए गए.
पढ़ें- एसटीएफ ने 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
इस तरह अलग-अलग बहाने से कुल 10 लाख रुपए उससे ले लिए गए. कुछ दिन बाद जब लवप्रीत ने अपने रुपयों और वीजा के बारे में वरुण अरोड़ा से पूछा, तो वह उसे टालने लगा. बाद में जानकारी मिली की आरोपी अपने परिवार के साथ भाग गया है.
थाना बंसत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लवप्रीत की तहरीर के आधार पर मंजू अरोड़ा और वरुण अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.