ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज ने दिया दीपावली गिफ्ट, 4 हजार कर्मियों को मिला बोनस

उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने बुधवार को दीपावली बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड रोडवेज के करीब चार हजार कर्मचारियों को दीपावली का बोनस दिया जाएगा.

उत्तराखंड रोडवेज
उत्तराखंड रोडवेज
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून: धामी सरकार ने आंगनबाड़ियों के बाद उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को भी दीपावली का गिफ्ट दिया है. छोटी दीपावली के दिन सरकार ने रोडवेज कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया है. उत्तराखंड रोडवेज के 20 डिपो में कार्यकर 4 हजार नियमित और संविदा कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है.

उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक रोडवेज में नियमित कर्मचारियों जिनका ग्रेड पे 4800 तक है, उनको शासनादेश नियम-शर्तों के अनुसार 6,908 रुपए का दिवाली बोनस भुगतान दिया जा रहा है. जबकि संविदा कर्मचारियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला दीपावली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया इतना मानदेय

उत्तराखंड रोडवेज में करीब चार हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से दो हजार नियमित और दो हजार संविदाकर्मी हैं. परिवहन मुख्यालय ने अपने जारी आदेश में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया है कि प्रदेश के अलग-अलग डिपो से वितरित किए जाने वाले दीपावली बोनस का वास्तव में भुगतान करने की जिम्मेदारी संबंधित डिपो वितरण अधिकारी की रहेगी. ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

बता दें कि लंबे अरसे से उत्तराखंड परिवहन निगम करोड़ों के राजस्व घाटे से जूझ रहा है. इसके बावजूद हर वर्ष की तरह दीपावली से पहले राजपत्रित अधिकारियों को छोड़ रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली का बोनस समय से दिए जाने से चालक-परिचालक, कर्मचारी शासन के आदेश से उत्साहित हैं.

देहरादून: धामी सरकार ने आंगनबाड़ियों के बाद उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को भी दीपावली का गिफ्ट दिया है. छोटी दीपावली के दिन सरकार ने रोडवेज कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया है. उत्तराखंड रोडवेज के 20 डिपो में कार्यकर 4 हजार नियमित और संविदा कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश बुधवार को जारी किया गया है.

उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक रोडवेज में नियमित कर्मचारियों जिनका ग्रेड पे 4800 तक है, उनको शासनादेश नियम-शर्तों के अनुसार 6,908 रुपए का दिवाली बोनस भुगतान दिया जा रहा है. जबकि संविदा कर्मचारियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला दीपावली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया इतना मानदेय

उत्तराखंड रोडवेज में करीब चार हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से दो हजार नियमित और दो हजार संविदाकर्मी हैं. परिवहन मुख्यालय ने अपने जारी आदेश में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया है कि प्रदेश के अलग-अलग डिपो से वितरित किए जाने वाले दीपावली बोनस का वास्तव में भुगतान करने की जिम्मेदारी संबंधित डिपो वितरण अधिकारी की रहेगी. ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

बता दें कि लंबे अरसे से उत्तराखंड परिवहन निगम करोड़ों के राजस्व घाटे से जूझ रहा है. इसके बावजूद हर वर्ष की तरह दीपावली से पहले राजपत्रित अधिकारियों को छोड़ रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली का बोनस समय से दिए जाने से चालक-परिचालक, कर्मचारी शासन के आदेश से उत्साहित हैं.

Last Updated : Nov 3, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.