देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के एक महिला सहित कुल चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.
24 मार्च को मनोज कुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी दुकान रिद्धि ज्वैलर्स नालापानी बस स्टैंड रायपुर के पास है. जहां 4 अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान पर आकर ज्वैलरी चोरी कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर इनकी धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया गया था.
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गठित टीमों द्वारा आरोपियों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. कैमरे चेक करने पर पता चला कि आरोपियों का वाहन दिखाई दिया. पुलिस द्वारा वाहन के सम्बंध में जानकारी की गयी तो वाहन का स्वामी दिल्ली का निकला,जिस पर वाहन स्वामी से जानकारी की तो वाहन स्वामी ने बताया कि यह गाड़ी उसने कार डीलर के माध्यम से बेच दी थी.
पढ़ें- टूटे मिले भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, चोरी की आशंका, 19 मई से होने हैं दर्शन
जिसके बाद पुलिस टीम डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुंची तो उसके द्वारा भी वाहन बेच देना बताया गया. वहीं, करीब सात दिनों तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर छापे मारी की गई. इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र, विशाल, राजू और सुनीता को तीस हजार रुपए व घटना में प्रयोग वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.