मसूरी: हरियाणा के सोनीपत से मसूरी घूमने आये पर्यटकों की गाड़ी के मसूरी शहर के स्प्रिंग रोड पर ब्रेक फेल हो गये. चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया. अंत में रोड के किनारे खड़ी गाड़ी पर टक्कर मार दी. इससे वाहन तो रुक गया, लेकिन चार लोग घायल हो गए. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
वाहन में एक महिला सहित चार लोग सवार थे. इसमें से तीन को हल्की चोट लगी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है. अंकित नाम के 16 वर्षीय किशोर को ज्यादा चोट लगी है. सिर में टांके लगाने के बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन घायल, SDRF ने पहुंचाया अस्पताल
उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. विरेंद्र पांगती ने बताया कि 108 के माध्यम से अंकित नाम के लड़के को लाया गया था. उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये थे. अंकित के सिर में मामूली चोट है. टांके लगाने के बाद थोड़ी देर अस्पताल में निगरानी पर रखा गया. इसके बाद दवाई देकर छुट्टी दे दी.