देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रविवार के दिन अलग-अलग दो सड़कों हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. थाना पटेल नगर (Dehradun Police Station Patel Nagar) क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में व्यक्ति और बाइक सवार दोनों छात्रों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं दूसरा मामला थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बल्लीवाला फ्लाईओवर का है, जहां तेज रफ्तार बाइक सवार रेलिंग से टकरा गया,जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पढ़ें-रामनगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
गौर हो कि सुबह शनि मंदिर जीएमएस रोड पर बाईक सवार गौतम ने सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में रघुवीर ठाकुर (65) निवासी निरंजनपुर और बाइक सवार गौतम निवासी मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई. गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था. वहीं सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे बाइक सवार युवक नियोन चकमा (20) को हॉस्पिटल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवक नियोन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था.